मिलिंद सोमन ने पिता को लेकर लिखी इमोशनल पोस्‍ट, कहा- 'मुझे उनकी मौत पर...''

अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए मिलिंद ने लिखा, ''1995 कई मायनों में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष था. उस साल जनवरी में पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद मैं कई सारी भावनाओं के जाल में फंस गया था, लेकिन मुझे उनकी मौत का ज्यादा दुख नहीं हुआ.''

मिलिंद सोमन ने पिता को लेकर लिखी इमोशनल पोस्‍ट, कहा- 'मुझे उनकी मौत पर...''

मिलिंद ने इस तस्वीर के साथ अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर किया है.

नई दिल्ली:

सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बुक ''मेड इन इंडिया'' का एक हिस्सा शेयर किया है. इसमें उन्होंने पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है. मिलिंद की इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनके और उनके पिता के बीच काफी तनावपूर्ण संबंध था. अपनी पोस्ट में मिलिंद ने बताया है कि उन्हें अपने पिता से काफी ज्यादा लगाव नहीं था. 

यह भी पढ़ें: मिलिंद सोमन पत्नी अंकिता संग रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करते आए नजर, देखें यह Video

अपनी पोस्ट की शुरुआत करते हुए मिलिंद ने लिखा, ''1995 कई मायनों में मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष था. उस साल जनवरी में पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद मैं भावनाओं के जाल में फंस गया था, लेकिन मुझे उनकी मौत का ज्यादा दुख नहीं हुआ. मुझे कभी उनसे बहुत ज्यादा लगाव नहीं था, जो कहीं न कहीं काफी बुरा है क्योंकि वह अपने खुद के तरीके से मेरा काफी ध्यान रखा करते थे. मुझे याद है, जब वह अपनी मौत से 5 साल पहले घर छोड़ कर चले गए थे तो मुझे काफी हल्‍का महसूस हुआ था. जब एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था और मैं उनके साथ बैठा था तो मैंने उनके प्रति प्रेम लाने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं इसमें सफल नहीं हो पाया''. 

अपनी पोस्ट में मिलिंद ने आगे लिखा, ''यह मेरी जिंदगी के एक महत्वपूर्ण लेकिन बहुत अधिक खुश न रहने वाले अध्याय का अंत था. हालांकि, सौभाग्य से मैंने उनकी मृत्यु को जल्द ही स्वीकार कर लिया और खुद के दिमाग को शांत भी कर लिया. मेरे पिता की मृत्यु के कुछ वक्त बाद ही वो म्यूजिक वीडियो (''मेड इन इंडिया'' म्यूजिक वीडियो) रिलीज हुआ. इस एक वीडियो ने सिंगर, बेबी डॉल अलिशा चिनॉय को संगीत की दुनिया में मशहूर कर दिया था और मुझे एक सुपरमॉडल से बहुत बड़ा स्टार बना दिया था''.

The year 1995 was a very significant year for me in many, many ways. In January that year, my father died, leaving me with a bunch of mixed feelings to sort through, but not much grief. I had never had a great deal of affection for him, which is rather sad when you come to think of it, because he cared deeply for me in his own way. When he had moved out of home five years before he died, I remember feeling nothing but a huge sense of relief; as I sat by his prone form in the ambulance that was taking him to the hospital, I tried to muster up some warm emotion for him, but did not succeed. It was the end of an important and not always happy chapter in my life; fortunately for me, I was able to make my peace with it sooner rather than later. Right on the heels of my father's passing came the music video. Yup, that video. The one that single-handedly propelled the singer—the pint-sized, sweet-faced, ‘baby doll' Alisha Chinai—into the stratosphere of musical fame. And turned me from a supermodel into something way bigger—a star. (excerpt 'Made in India - a memoir ) . . . Now for a haircut !!!!!  @ankita_earthy

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिलिंद की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई फैन्स काफी इमोशनल हो गए. उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''आपने ये लिखा... अपने मन की बात कहने के लिए शुक्रिया''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''इतनी ईमानदारी और बिना खुद की गलती महसूस किए इस तरह से अपनी मन की बात कहने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है''.