बहू मीरा कपूर के बारे में ये सोचती हैं शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम, कहा- ''ड्रमैटिक नहीं है वो'

नीलिमा अज़ीम ने कहा, ''चूंकि हमारे परिवार में सभी एक्टर्स हैं इसलिए हम सम ड्रमेटिक हैं लेकिन मीरा हमसे बिलकुल अलग है. मेरी कोई बेटी नहीं है और इसलिए अब मीरा मेरी बेटी है.''

बहू मीरा कपूर के बारे में ये सोचती हैं शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम, कहा- ''ड्रमैटिक नहीं है वो'

नीलिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान मीरा के बारे में बात की.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर नीलिमा अज़ीम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शाहिद के छोटे भाई इशान खट्टर का जन्म हुआ था तो वह काफी खुश हुए और खुशी के मारे सड़क पर ही नाचने लगे थे. उन्होंने यह भी बताया कि शाहिद चाहते थे कि उनका एक भाई हो.

नीलिमा अज़ीम ने पिंकविला को दिए अपने इस इंटरव्यू में कहा, ''शाहिद ही था जो चाहता था कि मैं एक बार फिर से मां बनूं. उस वक्त वह 14 साल का था और मैं और राजेश खट्टर हम अपनी जिंदगी में सेटल हो गए थे. मैं अपना काम कर रही थी और दोबारा एक बच्चे को जन्म देने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा. मेरा खुद का एक भाई है तो मुझे समझ आ गया कि वह क्या चाहता है. आप शादी करते हैं और पार्टनर बन जाते हैं लेकिन आपका भाई पेरेंट्स के बाद आपके साथ रहता है.''

हालांकि, ''नीलिमा ने कहा कि वह एक बेटी चाहती थीं और इसलिए कभी भी शाहिद को वादा नहीं किया कि भाई ही होगा''. उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन हमारे डॉक्टर ने ईशान के होने के बाद पहले हमें बधाई नहीं दी. उन्होंने शाहिद को बधाई दी और कहा कि भाई हुआ है. ईशान के जन्म के बाद शाहिद यारी रोड आया, जहां वह पहले रहता था और दोस्तों के साथ खेलने चला गया, जहां वह नाचने लगा. वह इतना ज्यादा खुश था.''

वहीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर के बारे में बात करते हुए नीलिमा अज़ीम ने कहा, ''चूंकि हमारे परिवार में सभी एक्टर्स हैं इसलिए हम सम ड्रमेटिक हैं लेकिन मीरा हमसे बिलकुल अलग है. मेरी कोई बेटी नहीं है और इसलिए अब मीरा मेरी बेटी है. वह हमारे पूरे परिवार को साथ लाई है. मीरा ने जितना प्यार और खुशी शाहिद और पूरे परिवार को दिया है वो बहुत खूबसूरत है. शुरुआत में शाहिद काफी संकुचित था और इस रिश्ते के बारे में मेरी क्या राय है, यह जानना चाहता था.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने आगे कहा, ''फिर जब मैं मीरा और उनकी मां से मिली तो मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. मुझे लगा कि यह तो एकदम बच्ची है और कितनी प्यारी और भोली सी है. लेकिन बाद में मीरा ने सारी जिम्मेदारी संभाल ली. वह लोगों के सामने जैसी है वैसी ही हमारे सामने भी है. उसने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाल लिया. और सबसे जरूरी यह कि वह शाहिद को बहुत खुश रखती है. और ईशान और हमारा परिवार अब पूरा लगता है''.