
बांसुरी ने अपने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है.
मदर्स डे (Mother's Day 2020) पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने लिखा, ''मैं अपनी हर सांस के साथ आपको याद करती हूं.'' मां सुषमा के बिना यह उनकी बेटी बांसुरी स्वराज का पहला मदर्स डे है. बता दें, सुषमा स्वराज का पिछले साल निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें
पहली पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया सुषमा स्वराज को याद, दी श्रद्धांजलि
रक्षाबंधन पर उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज को किया याद, कहा- प्यारी बहन सुषमा, आज आपकी याद आ रही है
Mother's Day 2020: इस मदर्स डे पर मां को दें इन 5 खास चीजों का तोहफा, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज से रहेंगी दूर, बालों के झड़ने से मिलेगा छुटकारा!
शेयर की गई तस्वीर में सुषमा ने बांसुरी को पीछे से गले लगा रखा है और बांसुरी मुस्कुरा रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बांसुरी स्वराज ने लिखा, ''हैप्पी मदर्स डे @SushmaSwaraj. हर सांस के साथ मैं आपको याद करती हूं मां''.
Happy Mother's Day @SushmaSwaraj. Miss you with every breath Ma. pic.twitter.com/mARjqC07mq
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) May 10, 2020
सुषमा स्वराज की मौत 67 साल की उम्र में अगस्त 2019 में हुई थी. वह भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज लीडर थीं और अचानक हुए उनके निधन ने सबको चौंका दिया था. सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं और वह 7 बार पार्लियामेंट की सदस्य रह चुकी हैं.
वह 1977 में हरियाणा सरकार में शामिल हुई थीं और उस वक्त उनकी उम्र महज 25 साल थी. वह उस वक्त में सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री थीं. ट्विटर पर उनको कई लोग फॉलो करते थे.
इस साल मदर्स डे 10 मई को मनाया जा रहा है. माना जाता है कि मदर्स डे पहली बार अमेरिका में एना जार्विस नाम की महिला ने मनाया था. एना ने अपनी मां के सम्मान में मदर्स डे मनाया था. इसके बाद अब दुनियाभर के देशों के लोग मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाते हैं और अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान को अभिव्यक्त करते हैं.