अब गर्मियों में भी बनारसी साड़ी, यहां खुला साड़ी लवर्स से लिए बाजार

बंधेज साड़ी जिसे बांधनी साड़ी के नाम से भी जाना जाता है. वह विशेष रूप से राजस्थान और गुजरात में मिलती है. इन साड़ियों की अच्छी किस्में मांडवी, भुज, जामनगर, पोरबंदर, अजमेर, बीकानेर आदि में बनाई गई हैं.

अब गर्मियों में भी बनारसी साड़ी, यहां खुला साड़ी लवर्स से लिए बाजार

अब गर्मियों में भी शान से पहनिए बनारसी साड़ियां

नई दिल्ली:

कई महिलाओं को लगता है कि गर्मियों में बनारसी साड़ी पहनने से ज्यादा गर्मी लगती है. इसी वजह से इस मौसम में जॉर्जेट या फिर लिनेन की साड़ी ही शादी या फंक्शन्स में प्रेफर की जाती है. लेकिन बनारसी साड़ी आजकल काफी पॉपुलर हैं. इन्हें ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पहनने का ट्रेंड जोरो पर है.  

साड़ी के साथ पहनें कैसी जूलरी? जानें इस टिप्स से

इसीलिए ऑनलाइन स्टोर वीवरस्टोरी 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली में स्थित आगा खान हॉल, मंडी हाउस में हाथों से बुनकर तैयार किए गए नए 'बानारसी समर कलेक्शन' को पेश करेगा. प्रदर्शनी में वीवरस्टोरी द्वारा नए चंदेरी सिल्क, बनारसी कॉटन्स, बंधेज साड़ी, दुपट्टा, लहंगा और चंदेरी के साथ रेडी टू वियर सूट भी प्रदर्शित किए जाएंगे. 

चंदेरी एक पारंपरिक एथनिक कपड़ा है जिसे पहनने से शानदार अनुभव होता है. चंदेरी कपड़े पारंपरिक रेशम के धागे और सोने के जरी के काम से तैयार होता है.

साड़ी में हमेशा लगना है स्टाइलिश, तो फॉलो करें ये 9 जरूरी टिप्स

बंधेज साड़ी जिसे बांधनी साड़ी के नाम से भी जाना जाता है. वह विशेष रूप से राजस्थान और गुजरात में मिलती है. इन साड़ियों की अच्छी किस्में मांडवी, भुज, जामनगर, पोरबंदर, अजमेर, बीकानेर आदि में बनाई गई हैं.

इस संग्रह के कुछ आकर्षण रहेंगे कूल बनारस कॉट्सन्स, हैंडब्लॉक मुद्रित अनारकली सेमीस्टिच्ड सूट, नई रेंज के बनारसी मूंगा सिल्क कुर्ता विद कड़वा मीनाकारी बूटा और चंदेरी सिल्क दुपट्टा आदि. (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - मिशेल ओबामा के लिए बनारसी साड़ियां
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com