Coronavirus Tips: गूगल ने डूडल बनाकर दिया Stay Home, Save Lives का संदेश

Coronavirus Tips: गूगल डूडल को क्लिक करने पर एक पेज खुलता है. इसमें लोगों को संदेश दिया गया है कि कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के लिए इन टिप्‍स को फॉलो करना चाहिए:

Coronavirus Tips: गूगल ने डूडल बनाकर दिया Stay Home, Save Lives का संदेश

Coronavirus Tips: गूगल ने डूडल बनाकर कोरोनावायरस से लड़ने के सुझाव दिए हैं

नई दिल्ली:

Google Doodle on Coronavirus Tips: कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. आमतौर पर GOOGLE के लेटर्स साथ दिखाई देते हैं, लेकिन आज के डूडल में वे अलग-अलग घरों में रहते हुए दिखाए गए हैं. यही नहीं इन सारे लेटर्स को अलग-अलग एक्टिव‍िटीज़ जैसे कि बुक रीडिंग, म्‍यूजिक बजाते या एक्‍सरसाइज करते हुए दिखाया गया है. 

इस डूडल के साथ गूगल ने संदेश देते हुए कहा है, "घर पर रहें, जिंदगी बचाएं. कोविड-19 दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित करने में लगा हुआ है, ऐसे में इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें." 

गूगल डूडल को क्लिक करने पर  Coronavirus tips पेज खुलता है. इसमें लोगों को संदेश दिया गया है कि कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के लिए इन टिप्‍स को फॉलो करना चाहिए:

- घर पर रहें. 
- सुरक्षित दूरी बनाकर रहें. 
- बीच-बीच में हाथ धोते रहें. 
- खांसते वक्‍त मुंह को कवर करें. 
- बीमार हैं तो हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करें. 

इसके बाद विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की ओर से बताए गए सुझावों को विस्‍तार से बताया गया है. बैनर में लिखा गया है, "तथ्‍यों को जानकर और बचाव के सही तरीकों को अपनाकर खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें. अपनी स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी के सुझावों का पालन करें." 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके साथ ही बीच-बीच में साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक हाथ धोने, खांसते या छींकते वक्‍त टिश्‍यू या कोहनी से मुंह और नाक को ढकने, बीमार लोगों से उचित दूरी बनाए रखने, गंदे हाथों से चेहरे को न छूने, कोविड-19 के लक्षण जैसे कि जुकाम या बुखार महसूस करने पर खुद को आइसोलेट करने और स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी की सलाह मानने की बात कही गई है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत