कोरोना महामारी, चक्रवती तूफान और अब आसमान से आ रही है आफत! इस महीने पृथ्वी की कक्षा से गुजरेंगे 3 उल्कापिंड

नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडीज ने बताया है कि बहुत सी अंतरीक्ष चट्टाने (Asteroids) पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाली हैं और इसकी शुरुआत 6 जून से होगी.

कोरोना महामारी, चक्रवती तूफान और अब आसमान से आ रही है आफत! इस महीने पृथ्वी की कक्षा से गुजरेंगे 3 उल्कापिंड

इस महीने तीन उल्कापिंड पृथ्वी की कक्षा से होकर गुजरेंगे.

नई दिल्ली:

2020 में कोरोनावायरस महामारी, चक्रवाती तूफान और भूकंप, हर तरह से इंसानों की जिंदगी प्रभावित हुई है लेकिन यह साल इतने पर ही खत्म नहीं हुआ है. दरअसल, इस महीने धरती के नजदीक से एक बार फिर 3 तीन उल्कापिंड निकलेंगे.  ग्लोबलन्यूज.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडीज ने बताया है कि बहुत सी अंतरीक्ष चट्टाने (Asteroids) पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाली हैं और इसकी शुरुआत 6 जून से होगी. 

उल्कापिंड 2002 एनएन4 (Asteroid 2002 NN4)

उल्कापिंड 163348 (2002 एनएन 4) 0.05 एयू (7.48 मिलियन किलोमीटर) की तेजी से सूर्य की कक्षा से होते हुए धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा. एनईओ क्लोज एप्रोच डेटा टेबल के अनुसार, उल्कापिंड 2002 एनएन4 , 6 जून को 3 बजकर 20 मिनट पर पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा.

इस उल्कापिंड की लंबाई 250-50 मीटर तक हो सकती है. साथ ही इसकी चौड़ाई लगभग 135 मीटर बताई जा रही है. यहां तक कि पृथ्वी के अपने निकटतम बिंदु पर भी इस उल्कापिंड की दूरी, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी से 13 गुना अधिक होगी.

उल्कापिंड 2013 एक्सए22 (Asteroid 2013 XA22)

2002 एनएच4 की तरह उल्कापिंड 2013 एक्सए22, 8 जून को धरती की कक्षा में प्रवेश करेगा. यह उल्कापिंड 3 बजकर 40 मिनट पर सोमवार को पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करेगा. 2002 एनएच4 के मुकाबले यह पृथ्वी के अधिक नजदीक से गुजरेगा. हालांकि, यह एक छोटा उल्कापिंड है. इसकी लंबाई लगभग 160 मीटर है और इसकी स्पीड 24,050 किलोमीटर प्रति घंटा है.

उल्कापिंड 2010 एनवाई65 (Asteroid 2010 NY65)

उल्कापिंड 441987 (2010 एनवाई 65) एक दशक पहले खोजा गया था और इसका अध्ययन पृथ्वी के निकटवर्ती कक्षा के कारण किया गया था. उल्कापिंड 2010 NY65 बुधवार, 24 जून को सुबह 6:44 बजे पृथ्वी की कक्षा से गुजरेगा. उल्कापिंड 2010 एनवाई 65 की लंबाई और चौड़ाई 2002 एनएन4 और 2013 एक्सए22 के बीच की है. इसकी लंबाई करीब 310 मीटर है. जून के महीने में पृथ्वी की कक्षा से गुजरने वाले इन उल्कापिंडो में 2010 एनवाय65 की वेलोसिटी सबसे अधिक 46,400 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, अच्छी खबर ये है कि तीनों ही उल्कापिंड भले ही पृथ्वी की कक्षा से होकर गुजरेंगे लेकिन अभी तक इनसे धरती को कोई खतरा नहीं है और वैज्ञानिक लगातार इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.