अपनाएं ये सुपर टिप्स और रिश्ते में नए रंग भरें...

हर रिश्ते को सहेजने के लिए अलग अलग नियम हैं. ठीक ऐसे ही आपके प्यार के रिश्ते को फलने फूलने के लिए चाहिए आपकी केयर और प्यार.

अपनाएं ये सुपर टिप्स और रिश्ते में नए रंग भरें...

कोई भी रिश्ता कितना ही मजबूत क्यों न हो, उसे सींचना तो पड़ता ही है. हर रिश्ता आपसे कुछ न कुछ स्पेशल तो मांगता ही है. किसी रिश्ते को प्यार चाहिए, किसी को केयर तो किसी को फ्रीडम. हर रिश्ते को सहेजने के लिए अलग अलग नियम हैं. ठीक ऐसे ही आपके प्यार के रिश्ते को फलने फूलने के लिए चाहिए आपकी केयर और प्यार. लेकिन समस्या यह है कि दूसरे साथी को समझ कर उसके अनुसार किस तरह बिहेव किया जाए. तो इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं. आपको करना बस यह है कि आप नीचे दिए इन टिप्स को फॉलो करें सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा... 
 

  • एक साथ हंसने को अपनी आदत बनाएं. कई बार हालात ऐसा करने की इजाजत नहीं देते, लेकिन हर हाल में साथ रहना व मुस्‍कराना सीखें.
  • अपने साथी की भावनाओं को समझने के लिए पूरा समय लें और हां, साथ ही उन तक अपनी भावनाएं पहुंचाना न भूलें.
  • हिचकिचाने के बजाए अपनी जरूरतों पर खुल कर बात करें. 
  • अपने सा‍थी की महत्ताओं को समझें. इससे आपका रिश्‍ता लंबे समय तक बरकार रहेगा.
  • आर्थिक मुद्दों पर मिल कर फैसले लें. इससे एक तो आप नुकसान से बचेंगे और दूसरा एक-दूसरे पर भरोसा भी बढ़ेगा.
  • अपने साथी के लिए हमेशा बाजार से कुछ खरीदने के बजाए कभी-कभी क्रिएटिव बनें और उन्‍हें अपने हाथों से कार्ड बना कर दें.
  • अगर आप दोनों को जानवरों से स्‍नेह है, तो कुत्ता या बिल्‍ली या फिर अपनी पसंद से कोई जानवर खरीद कर घर लाएं.
  • जब रात के अंधेरे में चांद और सितारों की चमक से आसमान जगमगा रहा हो, तो अपने साथी के साथ सैर पर निकलें.
  • एक किताब बनाएं, जिस पर उनसे हर महीने अपनी इच्‍छा लिखने को कहें और प्रयास करें कि आप उसे पूरा कर सकें.
  • अगर रिश्‍ते में कुछ तनाव चल रहा हो, तो खास पार्टी करें, जिसमें आप मेजबान हों और वे महमान.
  • रिश्‍ते में प्‍यार बनाए रखने के लिए जरूरी हो जाता है कि आप एक दूसरे की भावनाओं को समझें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com