ऋषिकेश में लॉकडाउन के बीच बाहर घूम रहे थे टूरिस्ट तो पुलिस ने किया ऐसा... देखें Viral Photos

सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा, ''सजा के तौर पर सभी से 500 बार सॉरी लिखवाया गया''. उन्होंने कहा, ''सभी ने लिखा कि हमने नियम का पालन नहीं किया और इसलिए हम माफी मांगते हैं''. 

ऋषिकेश में लॉकडाउन के बीच बाहर घूम रहे थे टूरिस्ट तो पुलिस ने किया ऐसा... देखें Viral Photos

एएनआई ने इन तस्वीरों को शेयर किया है.

नई दिल्ली:

देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किए जाने के बाद भी कुछ लोग अपने घरों में रहने की बजाए बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारी लोगों को अलग-अलग सजा देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें नियम का उल्लंघन करने वालों की आरती करने से लेकर उनको उठक-बैठक कराना तक शामिल है. इसके बाद अब ऋषिकेश में भी इसी तरह से कुछ टूरिस्ट लॉकडाउन के बीच बाहर घूमते हुए नजर आए. 

इसके बाद ऋषिकेश पुलिस (Rishikesh Police) ने उनसे 500 बार सॉरी लिखवाया. पीटीआई के एक ट्वीट के मुताबिक, लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन न करने के चलते पुलिस ने 10 टूरिस्ट से 500 बार सॉरी लिखवाया. इस बारे में बात करते हुए सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा, ''सजा के तौर पर सभी से 500 बार सॉरी लिखवाया गया''. उन्होंने कहा, ''सभी ने लिखा कि हमने नियम का पालन नहीं किया और इसलिए हम माफी मांगते हैं''. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.