WINTER WEDDING: बिना स्वेटर और जैकेट के यूं पहनें साड़ी और सूट, दिखें स्टाइलिश

स्मार्ट लुक के लिए आप साड़ी के साथ क्लासी ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं. स्टाइलिश दिखने के लिए आप निटेड (बुनाई वाले) मफलर लपेट सकती हैं.

WINTER WEDDING: बिना स्वेटर और जैकेट के यूं पहनें साड़ी और सूट, दिखें स्टाइलिश

सर्दियों में साड़ी में खुद को यूं रखें गर्म

खास बातें

  • साड़ी के साथ वेलवेट का ब्लाउज़ पहनें
  • लॉन्ग जैकेट भी पहन सकती हैं
  • ऊनी वाटरफॉल श्रग भी कैरी कर सकती हैं
नई दिल्ली:

सर्दियों में एथनिक वेयर का लुक स्वेटर और जैकेट खराब कर देते हैं. इसी कारण से इस मौसम में सभी सूट-साड़ी पहनना अवॉइड करती हैं, लेकिन शादी जैसे फंक्शन में इंडियन वेयर पहनना ज़रूरी हो जाता है. यहां आपको शॉप क्लूज (कैटेगरीज) की वरिष्ठ निदेशक रितिका तनेजा कुछ टिप्स दे रही हैं जिसे फॉलो कर आप सर्दी के मौसम में साड़ी में स्टाइलिश लग सकती हैं. 

अपने लुक में लगाने हैं चार चांद तो सर्दियों में अपनाएं ये गहने

1. सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनबल लुक देने के साथ ही गर्म भी रखेंगे. प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें. 

Winter Wedding: इस एक्ट्रेस से सीखें सर्दियों की शादी में क्या पहना जाए

jacket

शिल्पा शेट्टी की तरह लॉन्ग जैकेट पहनें

2. साड़ी या जैकेट अलग-अलग रंग के पहनें या एक ही कलर के अलग टोन के जैकेट या साड़ी पहनें, जिससे आपको एक अलग लुक मिलेगा. सर्द हवाओं से बचने के लिए आप स्कार्फ के बजाय हाई-नेक ब्लाउज या साड़ी के ऊपर स्वेटर पहन सकती हैं. सितारा या मनके लगे स्वेटर या थोड़ी चमक-दमक वाले स्वेटर आपकी साड़ी के ऊपर बेहद जंचेंगे. 

हे गर्ल्स! बस आने वाली है 'गुलाबी ठंड', अपने वार्डरोब को कर लें तैयार...

3. कॉटन साड़ी के ऊपर आप चाहें तो फॉर्मल काले या ग्रे रंग के जैकेट पहन सकती हैं. 

'लाइमरोड' में इन-हाउस स्टाइलिस्ट नताशा टेट ने भी इस संबंध में सुझाव दिए हैं : 
 
saree

हेवी पल्लू वाली साड़ी

1. स्मार्ट लुक के लिए आप साड़ी के साथ क्लासी ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं. स्टाइलिश दिखने के लिए आप निटेड (बुनाई वाले) मफलर लपेट सकती हैं. कामकाजी महिलाओं के लिए यह बेहतरीन पहनावा है. 

2. अपनी पसंदीदा साड़ी के ऊपर आप वुलन टर्टल नेक ब्लाउज या स्वेटर भी पहन सकती हैं. साड़ी के ऊपर अलग रंग का ब्लाउज पहनें. आप हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के ऊपर गहरे गुलाबी रंग का टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं. 

3. साड़ी के साथ आप चाहें तो हल्का पीला, नेवी या क्लासी ब्लैक रंग के ऊनी वाटरफॉल श्रग भी पहन सकती हैं. 

INPUT-IANS

देखें वीडियो - साड़ी बांधने का झंझट खत्म
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com