द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल  2 दिसंबर से होगा शुरू

द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल  2 दिसंबर से होगा शुरू

फिल्म और साहित्य जगत की कई हस्तियां इस इवेंट में शामिल होंगी. (रस्किन बॉन्ड की फाइल फोटो)

फिल्म और कला जगत की कई प्रमुख हस्तियां सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए यहां एक कार्यक्रम में एक छत के नीचे आएंगी. इन हस्तियों में रस्किन बॉन्ड, प्रकाश झा, सुभाष घई और पीयूष मिश्रा सहित अन्य शामिल हैं.

डीएलएफ साइबर हब में आयोजित ‘द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल’ (जीआईएफएलआईएफ) दो दिसंबर से शुरू होगा. इसका लक्ष्य भाारतीय फिल्म और साहित्य की भारतीय भाषा की भावना को प्रदर्शित करना है.

जीआईएफएलआईएफ के सह संस्थापक अमित सिन्हा ने कहा कि हमने इस महोत्सव में कुछ और आयाम जोड़े हैं जैसे नाटक और संगीत कॉन्सर्ट.

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में फिल्म निर्माण, डिजिटल मीडिया, विज्ञापन से लेकर प्रकाशन, साहित्य, पटकथा लेखन विषयों पर पैनल चर्चा होगी. साथ ही एक नाटक और संगीत कॉन्सर्ट का भी आयोजन होगा.

कार्यक्रम में शिरकत करने वाली प्रतिष्ठित हस्तियों में, अदूर गोपालकृष्णन, किरन नागरकर, रजत कपूर, विनय पटनायक, अंजुम राजाबल्ली, अनुराग बत्रा, राजकुमार गुप्ता, राहुल रौशन (फेकिंग न्यूज के संस्थापक), अरूणाभ (फाउंडर टीवीएफ), कवि सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य शामिल हैं.

कार्यक्रम में पुस्तक पाठन, कवि सम्मेलन और कविता प्रतियोगिता जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.


कबीर को रॉक में सुनने का विचार कभी आया है क्‍या...!
राहत इंदौरी की नई किताब 'मेरे बाद' का लोकार्पण
नई किताब में खुसरो की कविता की पहेलियों को सुलझाने की कोशिश


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com