दुनिया भर से बच्चों के पास है नेल्सन मंडेला को संदेश देने का मौका...

दुनिया भर से बच्चों के पास है नेल्सन मंडेला को संदेश देने का मौका...

नेल्सन मंडेला की जयंती 18 जुलाई को है.

दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित नेता नेल्सन मंडेला पर लिखी जा रही पुस्तक में अब दुनिया भर के बच्‍चे अपने मन की बात लिख सकते हैं. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका में नेल्सन मंडेला को हिंदी सहित अपनी पसंद की भाषा में पत्र लिखने के दुनिया भर से बच्चों को बुलाया जाएगा. यह पुस्‍तक नेता की जयंती के मौके पर आएगी.

इस किताब का नाम होगा ‘लैर्ट्स टू मदीबा’. और यह साल 2018 में प्रकाशित की जाएगी. नेल्सन मंडेला फाउंडेशन ने दक्षिण जोहिनिसबर्ग के सोवेतो में दो साल में किए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की. यह पुस्तक उन्हीं परियोजनाओं की श्रृंखला में से एक है.

दुनियाभर से बच्चों को अपने हाथ से और अपनी पसंद की भाषा में पत्र लिखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसमें बच्‍चे वो लिखेंगे जो वे नेल्सन मंडेला से कहना चाहते हैं.

इनपुट भाषा से.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com