तेजी के साथ दुनिया का ध्यान खींच रहीं हैं मार्क्स व माओ पर आधारित किताबें

तेजी के साथ दुनिया का ध्यान खींच रहीं हैं मार्क्स व माओ पर आधारित किताबें

माओ त्से तुंग

चीन में सर्वाधिक बिकने वाली किताब 'लेट्स रीड अबाउट माओ त्से तुंग' को हाल ही में अमेरिका में प्रकाशित किया गया। चाइना चिल्ड्रेन प्रेस एंड पब्लिकेशन ग्रुप (सीसीपीपीजी) और पेकिंग यूनिवर्सिटी प्रेस ने 2014 के बाद से एक साथ 'कार्ल मार्क्स फॉर यंग रीडर्स' और 'लेट्स रीड अबाउट माओ त्से तुंग' को प्रकाशित किया है।

अमेरीकी प्रकाशक बेंचमार्क एजुकेशन कंपनी ने अगस्त 2015 में युवा पाठकों के लिए 'कार्ल मार्क्स फॉर यंग रीडर्स' का अंग्रेजी संस्करण जारी किया था। इसके बाद नीदरलैंड के लियनोन मीडिया ने पुस्तक के डच भाषा के अधिकार खरीद लिए थे।

पेकिंग यूनिवर्सिटी के हान युहाई ने दोनों किताबें लिखी हैं, जिनका घरेलू स्तर पर अनुवाद किया गया है जिन्हें विदेशी संपादकों द्वारा और तराशा गया है।

सीसीपीपीजी के अनुसार, 'कार्ल मार्क्स फॉर यंग रीडर्स' सहज भाषा के माध्यम से विशेष रूप से मार्क्स की सोच के बारे में और सामान्य रूप से मानव सभ्यता के इतिहास के विकास को प्रस्तुत करती है। वहीं, 'लेट्स रीड अबाउट माओ त्से तुंग' पाठकों को माओ के जीवन और विचारों से परिचय कराती है।
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com