Elections 2019 for Phase 6 Updates: छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान हुआ

6th Phase Eletion Latest Updates: इस चरण को BJP के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 में BJP ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि TMC को 8, कांग्रेस को 2 और समाजवादी पार्टी और लोजपा को 1-1सीट पर जीत मिली थी.

Elections 2019 for Phase 6 Updates: छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान हुआ

6th Phase Voting: दिल्ली सहित सात राज्यों में मतदान है.

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए. छठे चरण के तहत मतदान बिहार में आठ सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. इस चरण के साथ ही केन्द्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी (Maneka Gandhi), सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव के इस चरण को भाजपा (BJP) के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) को आठ, कांग्रेस (Congress) को दो और समाजवादी पार्टी (SP) और लोजपा को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. भाजपा ने 2014 के चुनाव में इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थी, एकमात्र अपवाद आजमगढ़ था जहां से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को जीत मिली थी. हालांकि भाजपा को बीते साल फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भाजपा विरोधी गठबंधन इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने की उम्मीद लगाए हुए है.

Updates on Lok Sabha Election Phase 6 Voting:-

- चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए.

- लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 7 बजे तक 61.14% वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी, दिल्‍ली में 56.11 फीसदी, हरियाणा में 62.91 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 53.37 फीसदी, बिहार में 59.29, झारखंड में 64.46 और मध्‍य प्रदेश में 60.40 फीसदी हुआ मतदान.

- लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 6 बजे तक 59.70% वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 80.13 फीसदी, दिल्‍ली में 55.44 फीसदी, हरियाणा में 62.14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.82 फीसदी, बिहार में 55.04, झारखंड में 64.46 और मध्‍य प्रदेश में 60.12 फीसदी हुआ मतदान.

- लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 4 बजे तक 50.77% वोटिंग. पश्चिम बंगाल में 70.51, दिल्‍ली - 45.24, हरियाणा - 51.86, उत्तर प्रदेश- 43.26, बिहार - 44.40, झारखंड - 58.08 और मध्‍य प्रदेश में 52.78 फीसदी मतदान हुआ.

- लोकसभा चुनाव 2019 : 3 बजे तक 46.52% हुई वोटिंग. पश्चिम बंगाल में 63.09, दिल्‍ली में 36.73, हरियाणा में 47.57, उत्तर प्रदेश में 40.96, बिहार में 43.86, झारखंड में 54.09, और मध्‍य प्रदेश में 48.53 फीसदी हुआ मतदान.

- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत झारखंड में चार लोकसभा सीटों के लिए रविवार दोपहर तीन बजे तक कुल 56.38 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक राज्य में कुल 56.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा.

- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर एक बजे तक 41 फीसदी मतदान दर्ज

636932673983503079.

-नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मतदान किया.

-वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि हम लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए, अपने देश के लिए लड़ रहे हैं.

-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वोट डाला.

-लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में 11 बजे तक 24.1 फीसदी मतदान दर्ज.

636932587067433869.
-पश्चिम बंगाल: बंकुरा में पोलिंग बूथ संख्या 254 पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में मारपीट, बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वोटों में हेराफेरी का आरोप लगाया है.

-यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी वोट डालने पहुंचीं.

-केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने वोट डाला.

-दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला.

-पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार भारती घोषण के काफिले पर हमला, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप.

-राहुल गांधी ने दिल्ली में वोट डाला. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम मोदी ने पूरे चुनावी अभियान में नफलत का इस्तेमाल किया, मगर हमने प्यार का प्रयोग किया. मैं आश्वस्त हूं कि प्यार की जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमारी मालिक है, जो जनता तय करेगी उसे मानूंगा.'

-दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औरंगजेब लेन में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.

- ईस्ट दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी ने जंगपुरा में वोट डाला. इस सीट से उनके खिलाफ गौतम गंभीर और कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली है.

- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी वोट डालने के लिए कतार में खड़े हुए हैं. 

636932510579526971.

-लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.5 फीसदी मतदान दर्ज.

636932507587816861.

-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर में वोट डाला.

-दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में वोट डाला.

-केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी और महागठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह के बीच बहसबाजी हुई. मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह के समर्थक वोटर को धमका रहे थे. हालांकि, एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें सोनू सिंह के समर्थक उग्र नजर आ रहे हैं, जिन्हें सोनू सिंह समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

-बिहार: वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सरमसपुर बूथ पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता.

636932487299194743.

-दिल्ली: शीला दीक्षित ने वोट डाला.

-उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे ने अपनी पत्नी प्रियंका पांडे के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में वोट डाला.

-यूपी के सिद्धार्थनगर में वोट डालने के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं...

-उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में वोट डाला.

-झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर रीता की तस्वीर.

-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने राजेंदर नगर में वोट डाला. इनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली हैं और आप की ओर से आतिशी.

हरियाणा: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में वोट डाला.

-मध्य प्रदेश: बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वोट डाला. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह भोपाल से इनके खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं.

-दिल्ली: दिल्ली की चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में सिविल लाइन्स में बूथ संख्या 124 पर कतार में खड़े लोग.

- बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया.

- झारखंड: धनबाद लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर मॉक वोटिंग करते चुनाव अधिकारी. यहां से कांग्रेस के कीर्ति आजाद और भाजपा के पीएन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

- दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाले जलविहार में वोटिंग शुरु होने का इंतजार करते हुए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- मध्य प्रदेश: चुनाव अधिकारी भोपाल लोकसभा सीट के तहत एक पोलिंग बूथ पर तैयारियों को जायजा लेते हुए. यहां कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है.