कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले AAP नेता गोपाल राय- अब समय गुजर गया, सातों सीटों पर हमने शुरू किया चुनाव अभियान

गोपाल राय ने कहा, 'हम लोगों की कोई बात नहीं हो रही है. अब हम जनता से बात कर रहे हैं. सभी सातों सीटों पर हमने चुनाव अभियान लॉन्च कर दिया है और सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.'

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले AAP नेता गोपाल राय- अब समय गुजर गया, सातों सीटों पर हमने शुरू किया चुनाव अभियान

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दिल्ली प्रमुख गोपाल राय ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन पर कहा कि अब समय गुजर गया है, हमने सातों सीटों पर चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. राय (Gopal Rai) ने कहा, 'हम लोगों की कोई बात नहीं हो रही है. अब हम जनता से बात कर रहे हैं. सभी सातों सीटों पर हमने चुनाव अभियान लॉन्च कर दिया है और सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.' 

जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या यह फाइनल हो गया है की गठबंधन होगा ही नहीं? तो उन्होंने कहा, हमारी तरफ से फाइनल हो गया है हम सातों सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद उसने पूछा गया कि कांग्रेस से प्रस्ताव आया तो क्या आप बातचीत करेंगे?

गठबंधन नहीं होने से नाराज केजरीवाल, कहा- अहंकारी हो गई है कांग्रेस, जमानत तक गवां बैठेंगे उम्मीदवार

इस पर राय ने कहा, 'मेरे ख्याल से वह काफी समय गुजर गया. निश्चित रूप से जनता चाहती है कि अब मैदान में उतर जाएं. कांग्रेस की जो दुविधा है उसे पीछे छोड़ कर दिल्ली के अंदर बीजेपी को हराने के लिए काम किया जाए. कांग्रेस को तय करना है कि वो बीजेपी को जिताना चाहती है कि हराना चाहती है. क्योंकि ये तो तय है कि कांग्रेस अकेले बीजेपी को हरा नहीं सकती.

इसके साथ ही राय ने कहा, 'आज लोकसभा चुनाव की घोषणा होने जा रही है, दिल्ली के लोग भी चुनावी घोषणा का इंतजार कर रहे थे. इस चुनाव में दिल्ली का भविष्य भी तय होना है, जिस तरह केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के हर काम मे अड़ंगा डाला. उम्मीद है इस लोकसभा में तानाशाही पूर्ण बीजेपी सरकार का अंत होगा.'

दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य की मांग को लेकर शुरू किए प्रचार रथ

दिल्ली में पार्टी के प्रचार के बारे में राय ने बताया, 'आज पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनावी अभियान शुरू कर रही है. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, इसलिए पूरी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर कैम्पेन चलेगा. पूरी दिल्ली को 560 जोन में बांटा गया है, हर जोन में आम आदमी पार्टी की टीमें पदयात्रा करेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी घर-घर पहुंचाई जाएगी. इससे पहले पूर्ण राज्य के मुद्दे पर मिनी प्रचार रथ गलियों में जाकर अरविंद केजरीवाल का वीडियो संदेश देंगे. लोकसभा चुनाव में दिल्लीवालों को बताएंगे कि पूर्ण राज्य क्यों जरूरी है. अगले फेज में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक प्रचार करेंगे और इसके बाद नुक्कड़ नाटक की मदद से प्रचार होगा. इस प्रचार का मकसद भाजपा और कांग्रेस की चुप्पी तुड़वाना होगा.'

तीन फेज़ में होगा पूर्ण राज्य की मांग पर प्रचार-

- AAP की 1000 टीम पदयात्रा करेंगी

- AAP विधायक हर बूथ पर नुक्कड़ सभा करेंगे

- स्टार प्रचारकों की बड़ी जनसभाएं होंगी

लोकसभा चुनाव 2019: इस कारण दिल्ली में नहीं हुआ 'आप'-कांग्रेस का गठबंधन, राहुल गांधी ने बताई वजह

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनों में मोदी जी ने कई रैली, सभा कर लिया, आज गाजियाबाद के भाषण के बाद चुनाव की घोषणा. आचार सहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे. अब आप कह रहे हैं भाजपा सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें.'

VIDEO- आप- कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com