Assam Election Results 2019: असम में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

Assam Election Result 2019 Live Updates: लोकसभा चुनाव की गुरुवार को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम की 14 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं कांग्रेस 2014 में जीती अपनी तीन में से दो सीटों पर हारने वाली है.

Assam Election Results 2019: असम में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा

Assam Election Result 2019: असम की 14 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की

Assam Election Result 2019 Live Updates: लोकसभा चुनाव की गुरुवार को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम की 14 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं कांग्रेस 2014 में जीती अपनी तीन में से दो सीटों पर हारने वाली है. भाजपा उम्मीदवार जहां स्वायत्त परिषद (दीफू), डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, लखीमपुर, मंगलडाई, तेजपुर, सिलचर और नौगांव सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) का उम्मीदवार भी बारपेटा लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से आगे चल रहा है.

कांग्रेस सिर्फ कालियाबाड़ लोकसभा सीट पर आगे चल रही है. बदरुद्दीन अजमल की आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट धुबरी और करीमगंज में आगे चल रही है. आदिवासी बहुल कोकराझार संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार व मौजूदा सांसद नबा कुमार सारानिया अपने प्रतिद्वंद्वी बोडो पीपुल्स फ्रंट प्रत्याशी पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 पारित करने का वादा करने के बावजूद भाजपा प्रदेश में भारी सीटें जीत सकती है. इस विधेयक के खिलाफ असम में व्यापक प्रदर्शन हुए थे.

Exit Poll Results 2019: एनडीए को मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें

सन 2011 की जनगणना के अनुसार असम की आबादी 3.11 करोड़ से अधिक है. असम की 34.2 फीसदी आबादी मुस्लिम है. असम में 2.19 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इन 2.19 करोड़ में से 1.12 करोड़ पुरुष मतदाता, 1.07 करोड़ महिला मतदाता और 491 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. असम (Assam elections) में 145 उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव लड़ा है. इनमें पहले चरण में 41, दूसरे चरण में 50 और तीसरे चरण में 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

असम में बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवार रामेश्वर तेली एक युवा जनजातीय नेता हैं. इसके अलावा एक प्रत्याशी पल्लब लोचन दास असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के करीबी सहयोगी हैं. मोनिमाधब महंत असम गण परिषद (एजीपी) के एक महत्वपूर्ण उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के शीर्ष उम्मीदवारों में सुष्मिता देव, गौरव गोगोई, पबन सिंह घाटोवर और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एमजीवीके भानु हैं.

Assam Election Result 2019 Live Updates:

कांग्रेस 2014 में जीती अपनी तीन में से दो सीटों पर हारने वाली है. 

* लोकसभा चुनाव की गुरुवार को मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम की 14 लोकसभा सीटों में से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

* असम की 14 लोकसभा सीटों में से नौ पर भाजपा आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) ने दो सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. भाजपा ने तीन सीटें अपने सहयोगियों- दो अगप और एक बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) को दी थी.

 * कोकराझार से निर्दलीय प्रत्याशी नवकुमार सरनिया और करीमगंज से एआईयूडीएफ के राधेश्याम बिस्वास आगे चल रहे हैं. 

* बारपेटा से कांग्रेस के अब्दुल खालिक, धुबरी से एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल शुरुआती रुझानों में आगे.

* रुझानों में जोरहाट, मंगलदोई, नौगॉन्ग से बीजेपी और कलियाबोर और सिलचर से कांग्रेस आगे.

* असम के डिब्रूगढ़, लखीमपुर, तेजपुर, गुवाहाटी में बीजेपी रुझानों में आगे.

* वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा.

* गोवाहाटी में काउंटिंग सेंटर में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

* संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी.

* पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्‍य असम में भाजपा असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.

* NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) के अनुसार असम में बीजेपी गठबंधन को 9 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं कांग्रेस को 3 सीटें मिलने की संभावना है.

* वर्ष 2014 में, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था.

* वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. एनडीटीवी पर आप देख सकते हैं लोकसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 ।Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019। Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 । Meghalaya Election Results 2019 ।Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 ।Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019 

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com