Lok Sabha Election Updates: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल और बिहार में करेंगे जनसभाएं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार(सात मई) को पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल चार रैलियां करेंगे.

Lok Sabha Election Updates:  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल और बिहार में करेंगे जनसभाएं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमूमन हर दिन तीन से चार रैलियां व जनसभाएं कर रहे हैं. अमित शाह मंगलवार(सात मई) को पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल चार रैलियां करेंगे. पहली रैली वह पश्चिम बंगाल के घतल लोकसभा क्षेत्र में करेंगे, वहीं दूसरी रैली मेदिनीपुर लोकसभा, तीसरी रैली बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र में करेंगे. वहीं चौथी रैली वह बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान में करेंगे. इसी तरह समाजवादी पार्टी-बसपा और रालोद गठबंधन की मंगलवार को दो रैलियां होंगी. पहली रैली दो बजे वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर और दूसरी रैली भदोही के नवनिर्माणाधीन कचहरी के पास तीन बजकर 20 मिनट पर होगा. 

May 07, 2019 10:44 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- 50 प्रतिशत ईवीएम की वीवीपैट पर्चियों का सत्यापन कराया जाए. ताकि पारदर्शिता झलके.