बीजेपी भले ही चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर आए लेकिन अब नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम : शरद पवार

एनसीपी के नेता शरद पवार ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलने की संभावना नहीं है

बीजेपी भले ही चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर आए लेकिन अब नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम : शरद पवार

शरद पवार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, भले ही चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बने.

खास बातें

  • पवार ने कहा- दिल्ली में 14-15 मार्च को कुछ क्षेत्रीय दलों से मिलेंगे
  • एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया
  • परिवार के अन्य सदस्यों के लिए रास्ता बनाना है इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे
मुंबई:

एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभर जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलने की संभावना नहीं है.

पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. पवार ने यह भी कहा कि वे 14 और 15 मार्च को दिल्ली में देश भर के कुछ क्षेत्रीय दलों से मिलेंगे, जहां महागठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

एनसीपी नेता ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी. पवार ने दोहराया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि अब रुकने का वक्त आ गया है.

78 वर्षीय पवार ने कहा कि चूंकि उनके परिवार के दो सदस्य यह चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में, किसी को पीछे हटना ही होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने माधा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है.

Lok Sabha Election 2019: पार्टी की इच्छा के बावजूद NCP प्रमुख शरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बताई यह वजह

पवार ने कहा, ‘भाजपा संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है और उसे सहयोगी दलों (सरकार बनाने के लिए) की जरूरत होगी. इस परिदृश्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा अवसर मिलने की संभावना नहीं है.

VIDEO : शरद पवार ने पीए मोदी को लिखी चिट्ठी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पवार ने सोमवार को घोषणा की थी कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
(इनपुट भाषा से)