अखिलेश के सामने ही मायावती ने दी नसीहत: SP के लोगों को BSP से अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जो अखिलेश यादव को खटक सकता है.

अखिलेश के सामने ही मायावती ने दी नसीहत: SP के लोगों को BSP से अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत, देखें VIDEO

अखिलेश यादव और मायावती (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मायावती ने सपा के लोगों को बसपा से सीखने की नसीहत दी.
  • फिरोजाबादा में संयुक्त रैली को संबोधित कर रही थीं मायावती.
  • मायावती जब बोल रही थीं, तब अखिलेश मंच पर ही मौजूद थे.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जो अखिलेश यादव के मन में खटक सकता है. दरअसल, फिरोजाबादा में SP-BSP-RLD की संयुक्त रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे, तभी अपने भाषण को बीच में रोककर मायावती ने सपा के लोगों को बसपा से बहुत कुछ सीखने की नसीहत दे डाली. मायावती ने सपा कार्यकर्ताओं के अनुशासन सीखने की नसीहत दी. बता दें कि फिरोजबादा से समाजवादी पार्टी की टिकट पर अक्षय यादव गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जो अपने चाचा शिवपाल यादव के खिलाफ मैदान में हैं. 

योगी आदित्यनाथ का ताजा हमला: बाबा साहेब का अपमान करने वालों का चुनाव प्रचार कर रही हैं मायावती

फिरोजाबाद में रैली के दौरान मायावती ने अपने भाषण को बीच में ही रोककर कहा कि 'आपलोग ये जो बीच में, जो नारेबाजी लगाते हैं, हल्ला करते हैं, आपलोगों को थोड़ा बीएसपी के लोगों से सीखना चाहिए कि कैसे वे अपनी बात रखते....मेरी बात सुनते हैं. समाजवादी पार्टी के लोगों को भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.' बता दें कि जिस मंच पर मायावती ने ये बातें कहीं, उस दौरान उसी मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे. 

इससे पहले शनिवार को सपा—बसपा—रालोद गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को संयुक्त रैलियों में भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि खोखले वादे और जुमलेबाजी करने वाली सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह ने फिरोजाबाद गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित संयुक्त रैलियों को सम्बोधित किया.  मायावती ने कहा कि केंद्र की भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने झूठे वायदे कर लोगों को लूटा है। भाजपा का 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा जुमलेबाजी बनकर रह गया है. इसी तरह के प्रलोभन भरे चुनावी वायदे कांग्रेस भी कर रही है. अब दोनों को सबक सिखाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार जातिवाद और सम्प्रदायवाद पर चलकर आम जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.यह जुमलेबाजों की सरकार है और जुमलों के सहारे ही दोबारा सत्ता में आना चाहती है.

तारीख 2 जून 1995 : गेस्ट हाउस कांड की पूरी कहानी, जानें क्या हुआ था उस दिन

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी इन रैलियों में भाजपा और कांग्रेस पर तीखे वार किये. उन्होंने कहा कि अगर देश में युवाओं के सपनों को किसी ने मारा है तो वह कांग्रेस और बीजेपी की सरकारें हैं. अखिलेश ने फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अपने चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा ''फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने वाले एक नेता कह रहे हैं कि हमने उनको घर से निकाल दिया. सचाई यह है कि वह भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वह रात में भाजपा के नेताओं से मिलते हैं और उन्हीं के सहारे अपनी राजनैतिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं.'' 

उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: योगी आदित्‍यनाथ, मायावती पर चुनाव आयोग का बैन