कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं BSP चीफ मायावती- BJP बात तो सच कह रही है, लेकिन...

मायावती ने ट्वीट किया है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पर साधे गए निशाने पर अपना समर्थन जताया है, साथ ही कहा कि वैसे ये दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं BSP चीफ मायावती- BJP बात तो सच कह रही है, लेकिन...

बसपा प्रमुख मायावती. (फाइल तस्वीर)

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं चूक रही है. इसके लिए बेशक उन्हें अपने मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा (BJP) की बात का ही समर्थन क्यों न करना पड़े. इसी क्रम में मायावती ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. इसको लेकर मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पर साधे गए निशाने पर अपना समर्थन जताया है, साथ ही कहा कि वैसे ये दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, 'सत्ताधरी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है. यह सच है. परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.'

NDTV से बोले चंद्रशेखर 'रावण'- मैंने मायावती को पांच बार किया फोन पर नहीं मिला जवाब

भारत के गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना या फिर छह हजार रुपए महीने देने के कांग्रेस के वादे के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया है. कांग्रेस ने दावा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो इस योजना को लागू किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए इस योजना की घोषणा की थी.  

मायावती का तंज: UP के सीएम की बड़ी दुविधा- योगी रहें या 'चौकीदार', आदित्यनाथ ने कुछ यूं दिया जवाब...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) को पार्टी की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करार देते हुए मंगलवार को दावा किया था कि वे हिंदुस्तान से गरीबी को खत्म कर देंगे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं की लड़ाई बताते हुये कहा, ‘हमने फैसला किया अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी.'

कांग्रेस की 'न्याय' योजना पर बोले पी चिदंबरम: भारत के पास इस योजना को लागू करने की क्षमता 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि न्याय योजना के लिए कांग्रेस छह महीने से काम कर रही थी और उसने इसके लिए रघुराम राजन सहित तमाम बड़े अर्थशास्त्रियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसा परिवार की महिला के खाते में जाएगा. गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर मनरेगा को खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में नफरत करने वाला हारता है और प्यार करने वाला जीतता है.

राहुल गांधी के 'न्यूनतम आय गारंटी' वादे की नीति आयोग ने की आलोचना, बोला- यह कभी लागू नहीं होगा

राजस्थान के सूरतगढ़ में जनसंकल्प रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने पार्टी की न्याय योजना का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह सुनिश्चित करेगी कि देश की न्यूनतम आय सीमा 12, 000 रुपये हो. उन्होंने कहा कि जो भी परिवार इस सीमा से नीचे होगा उसके खाते में कांग्रेस की सरकार 72,000 रुपये तक सालाना डालेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गर्व से आपको बताता हूं कि 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद हिंदुस्तान की न्यूनतम आय रेखा 12,000 रुपये प्रति माह होगी.'

मायावती के चुनाव न लड़ने के ऐलान के पीछे है 'PM प्लान'?, क्या कहता है उनका ये इशारा

VIDEO- कांग्रेस के 'त्याग' पर मायावती का हमला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com