Chandigarh Election Results 2019: चंडीगढ़ में भी चला मोदी मैजिक, किरण खेर ने पवन बंसल को हराया

Chandigarh Election Results 2019: चंडीगढ़ में बीजेपी की किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल को हरा दिया हैं. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान हुआ था.

Chandigarh Election Results 2019: चंडीगढ़ में भी चला मोदी मैजिक, किरण खेर ने पवन बंसल को हराया

Chandigarh Elections Result 2019: एक बार फिर किरण खेर ने जीत हासिल की है.

खास बातें

  • चंडीगढ़ में एक केवल एक लोकसभा सीट है.
  • इस सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान हुआ था.
  • वर्तमान में यहां से किरण खेर सांसद है.
नई दिल्ली:

Chandigarh Election Results 2019: चंडीगढ़ में बीजेपी की किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल को हरा दिया (Lok Sabha Election Results 2019) हैं. वर्तमान में यहां किरण खेर सांसद हैं. किरण खेर से पहले यहां से पवन कुमार बंसल कांग्रेस के सांसद रहे हैं. इस सीट (Chandigarh Lok Sabha Seat) से पवन कुमार बंसल 4 बार चुनाव जीत चुके हैं, जिसमें से उन्होंने तीन बार लगातार जीत दर्ज की है. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 1967 में भारतीय जनसंघ के चांद गोयल, 1971 में कांग्रेस के अमरनाथ विद्यालंकार, 1977 में पूर्व उपराष्ट्रपति जनता पार्टी के कृष्णकांत, 1980 और 1984 में कांग्रेस के जगन्नाथ कौशल, 1989 में जनता दल के हरमोहन धवन, 1991 में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल, 1996 और 1998 में BJP के सत्यपाल जैन, 1999, 2004 और 2009 में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद 2014 में बीजेपी की किरण खेर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी और अब एक बार फिर यानी कि 2019 में किरण खेर ने जीत हासिल की है.

सन 1966 में स्थापित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019)  दो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. चंडीगढ़ (Chandigarh elections 2019) एक लोकसभा संसदीय क्षेत्र है. चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता पांच लाख से अधिक हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में राज्य स्तरीय विधानसभा चुनाव नहीं होते हैं. चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान हुआ था.

चंडीगढ़ की बात की जाए तो साल 2011 की देश की जनगणना के अनुसार, देश के पहले नियोजित शहर चंडीगढ़ की आबादी 10, 55,450 थी. चडीगढ़ की अपनी वास्तुकला और शहरी डिजाइन के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. चंडीगढ़ में प्रति वर्ग किलोमीटर 7,900 व्यक्तियों का जनसंख्या घनत्व है. शहर में पुरुषों की कुल संख्या 55 फीसदी और महिलाएं 45 फीसदी हैं. चंडीगढ़ में सन 2009 में हुए लोकसभा चुनाव (Chandigarh Lok Sabha elections 2019) में मतदाताओं की कुल संख्या 5, 25,437 थी.
 

Chandigarh Election Results 2019:
 

- इस सीट पर किरण खेर ने जीत हासिल कर ली है.

- 3:20 तक के अपडेट के हिसाब से किरण खेर करीब 1500 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं.

- चड़ीगढ़ में किरण खेर को अब तक 14654 और पवन बंसल को 13140 वोट मिले हैं.

- साल 2014 में लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेते हुए किरण खेर ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा. बीजेपी के टिकट पर वे चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल और आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग को हराकर जीत हासिल की.

- शुरुआत से ही चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर ने निर्णायक लीड बनाई हुई है. कांग्रेस के पवन बंसल पीछे चल रहे हैं.

- बता दें कि पवन बंसल 1991,1999,2004 और 2009 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. बंसल 4 बार यहां से सांसद रह चुके हैं.

- चंडीगढ़ में बीजेपी की किरण खेर अभी भी पवन बंसल से आगे चल रही हैं.

-इस सीट पर सबसे पहले 1967 में हुए चुनाव में भारतीय जनसंघ के चांद गोयल ने जीत हासिल की थी. उसके बाद से अधिकतर समय इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है.

- इस बार चंडीगढ़ सीट पर कुल 70.62 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 73.62 फीसदी वोटिंग हुई थी.

- मतगणना केंद्र पर भारी पुलिस बल लगाया गया है, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है.

-  चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर भाजपा की किरण खेर ने बढ़त बना ली है. इस सीट पर किरण खेर का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल से है.

- चंडीगढ़ के एक काउंटिंग सेंटर की तस्वीरें..

- चंडीगढ़ समेत देश की सभी लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 । Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 ।Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 ।Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 ।Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE