Delhi Exit Poll Results 2019: दिल्ली में कम हो सकती हैं BJP की सीटें, AAP का फिर सूपड़ा साफ

Delhi Exit Poll Results 2019: NDTV के पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी (BJP) अपना परचम लहराते हुए दिख रही है. बीजेपी (BJP) को हालांकि इस बार एक सीट का नुकसान दिखाया गया है.

नई दिल्ली:

Delhi Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का रण खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2019) सामने आए. NDTV ने सभी एक्जिट पोल्स (Exit Polls) को मिलाकर NDTV ने पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) बनाया. NDTV के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी अपना परचम लहराते हुए दिख रही है. बीजेपी को हालांकि इस बार एक सीट का नुकसान दिखाया गया है. दिल्ली की कुल 7 सीटों में से बीजेपी को 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होते दिख रहा है. वहीं, कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स (India TV-CNX) के एक्जिट पोल्स के अनुसार दिल्ली की सभी सीटें बीजेपी के हिस्से में जा रही है. दूसरी तरफ एबीपी-नीलसन (ABP News-Nielsen) ने बीजेपी (BJP) को 5, कांग्रेस (Congress) को 1 और आम आदमी पार्टी (AAP) को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें:  बिहार में बीजेपी-जेडीयू को मिल सकती हैं 30 से ज्यादा सीटें, आरजेडी-कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

636938878903284667

इंडिया टीवी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया है.

उधर, पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll Of Exit Polls) के अनुसार महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना 36 सीटें और कांग्रेस एनसीपी को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस ने NCP के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 48 सीटों पर कुल 4 चरणों में मतदान हुए थे. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव हुए थे.

West Bengal Poll of Polls 2019 NDTV: पश्चिम बंगाल में बीजेपी जीत सकती है 10 से ज्यादा सीटें, टीएमसी को हो सकता है नुकसान 

वहीं, पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll Of Exit Polls) के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) को 44 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस सिर्फ 02 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं, सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन (SP-BSP-RLD Alliance) को 34 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

VIDEO: NDTV Poll of Polls 2019: इस बार किसकी सरकार?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सात चरण में संपन्न हुए चुनाव
इस बार 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुआ. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ, वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गए. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई.