Election 2019: एग्जिट पोल और चुनाव नतीजों से तय होगी शेयर बाजार के आगे की दिशा

Election 2019: एग्जिट पोल (Exit Polls)  के परिणाम 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही आना शुरू हो जाएंगे.

Election 2019: एग्जिट पोल और चुनाव नतीजों से तय होगी शेयर बाजार के आगे की दिशा

Election 2019: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल और परिणाम का शेयर बाजार पर असर

नई दिल्ली:

शेयर बाजारों (Share Market) की दिशा इस सप्ताह एग्जिट पोल (Exit Polls) और 23 मई को आने वाले आम चुनावों के नतीजों से तय होगी. इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण कंपनियों के वित्तीय नतीजों का भी बाजार पर असर पड़ सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि चुनाव संबंधी घटनाक्रमों से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. एग्जिट पोल (Exit Polls)  के परिणाम 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही आना शुरू हो जाएंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि (Exit Polls) अंतिम चुनाव नतीजों तक शेयर बाजार का रुख असमंजस वाला रह सकता है. एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने कहा कि इस सप्ताह एक ऐसा घटनाक्रम है जो दीर्घावधि के लिए बाजार का रुख तय करेगा.

Lok Sabha Election 2019 : मायावती सोमवार को सोनिया और राहुल गांधी से करेंगी मुलाकात

इसी से संपत्ति सृजन का रुख तय होगा. चुनाव नतीजे इस तरह के राजनीतिक घटनाक्रम होते हैं जो वर्षों के लिए रुख तय करते हैं. ऐसे में यह अर्थव्यवस्था और निवेशकों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बाजार में कुछ अधिक उतार-चढ़ाव रह सकता है लेकिन एग्जिट पोल से बाजार को निर्णय करने में कुछ आसानी हो सकती है. वहीं, सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा कि यह सप्ताह पूरे साल का सबसे महत्वपूर्ण है. लोगों की निगाह ‘स्टॉक कोट' नहीं ‘वोट कोट' पर रहेगी. इस सप्ताह के दौरान कुछ बड़ी कंपनियों मसलन टाटा मोटर्स, केनरा बैंक और सिप्ला के नतीजे आने हैं.

Poll of Polls Live Updates: सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म, किसकी बनेगी सरकार?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 ऐसे में तिमाही नतीजे भी बाजार की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, अमेरिका-चीन व्यापार विवाद, रुपये का उतार-चढ़ाव तथा विदेशी कोषों का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 467.78 अंक या 1.24 प्रतिशत चढ़ा. शुक्रवार को सेंसेक्स 537.29 अंक या 1.44 प्रतिशत के लाभ से 37,930.77 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150.05 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,407.15 अंक पर बंद हुआ. (इनपुट भाषा से)