Election 2019 Update: निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में असहमति को सार्वजनिक नहीं करेगा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के खत्म होने के बाद विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी हुई हैं.

Election 2019 Update: निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में असहमति को सार्वजनिक नहीं करेगा

चंद्रबाबू नायडू समेत विपक्षी दलों के नेता

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के खत्म होने के बाद विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कवायद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग जाने से पहले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई. 21 विपक्षी दल बैठक में शामिल होंगे. चुनाव आयोग के रूख़ और ईवीएम की सुरक्षा पर चर्चा होगी. बैठक के बाद 3 बजे सभी चुनाव आयोग जाएंगे. आज करीब 1:30 बजे कांस्टिट्यूशन क्लब में चंद्रबाबू ने बैठक बुलाई है.

वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं का आज शाम भोज होगा. शाम को 7.30 बजे दिल्ली के अशोका होटल में इस गठबंधन के नेता इकट्ठा होंगे. 23 मई के आने वाले नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में ज्यादातार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. हालांकि विपक्ष के नेता एग्जिट पोल के पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र में इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी.

May 21, 2019 19:58 (IST)
दिल्‍ली : एनडीए नेताओं के डिनर के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अशोक होटल पहुंचे.

May 21, 2019 19:30 (IST)
केंद्रीय मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'पीएम ने कहा एनडीए ने 5 साल परिश्रम किया, एक टीम की तरह काम किया और अब उसका रिजल्‍ट दिख रहा है.'
May 21, 2019 17:41 (IST)
दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक जारी, पीएम नरेंद्र मोदी भी हैं मौजूद.

May 21, 2019 17:27 (IST)
निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में असहमति को सार्वजनिक नहीं करेगा, ये अब फाइलों में दर्ज होंगे.
May 21, 2019 17:17 (IST)
केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के लिए बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, सभी मंत्री भी हैं मौजूद.

May 21, 2019 17:05 (IST)
RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में कहा, 'वोट की रक्षा के लिए जरूरत पड़े तो हथियार भी उठाना हो तो उठाएं. आज जो रिजल्‍ट लूट की घटना करने की कोशिश हो रही है तो इसको रोकने के लिए हथियार भी उठाना हो तो उठाना चाहिए.'

May 21, 2019 16:47 (IST)
हमने चुनाव आयोग से जनादेश के सम्मान करने को कहा है, इसमें हेरफेर नहीं किया जाए : तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू
May 21, 2019 16:16 (IST)
विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया, उनकी मुख्‍य मांग है कि काउंटिंग से पहले VVPAT पर्चियों की गिनती हो और पर्ची और EVM में समानता ना होने पर पूरी विधानसभा के VVPAT के पर्चियों की गिनती हो.

May 21, 2019 16:05 (IST)
अरुणाचल प्रदेश के तिराप में उग्रवादियों ने की विधायक की हत्‍या, हमले में 10 और लोग भी मारे गए. उग्रवादियों ने घात लगाकर की हत्‍या.
May 21, 2019 16:04 (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईवीएम विवाद पर कहा : मैं मतदाताओं के फैसले के साथ कथित छेड़छाड़ की खबरों को लेकर चिंतित हूं.
May 21, 2019 13:00 (IST)
पश्चिम बंगाल : सोमवार रात को कूच बिहार के सीतई इलाके में कथित रूप से TMC कार्यकर्ताओं के हमले में BJP के पांच कार्यकर्ता ज़ख्मी हो गए हैं. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
May 21, 2019 12:59 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस नेता रोशन बेग ने कहा, "ईसाइयों को कोई सीट नहीं दी गई और कर्नाटक में मुस्लिमों को सिर्फ एक सीट दी गई, उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया... मैं इससे नाराज़ हूं, हमें इस्तेमाल किया गया..."
May 21, 2019 12:59 (IST)
बेंगलुरू से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को पहले से निर्धारित दिल्ली का अपना दौरा रद्द कर दिया है, जहां उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेना था.
May 21, 2019 11:02 (IST)
एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं का आज शाम भोज होगा. शाम को 7.30 बजे दिल्ली के अशोका होटल में इस गठबंधन के नेता इकट्ठा होंगे.
May 21, 2019 11:02 (IST)
चुनाव आयोग के रूख़ और ईवीएम की सुरक्षा पर चर्चा होगी. बैठक के बाद 3 बजे सभी चुनाव आयोग जाएंगे. आज करीब 1:30 बजे कांस्टिट्यूशन क्लब में चंद्रबाबू ने बैठक बुलाई है.
May 21, 2019 11:02 (IST)
चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग जाने से पहले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई. 21 विपक्षी दल बैठक में शामिल
 होंगे.