विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 12, 2019

EC ने चुनाव से पहले 2400 करोड़ की कीमत का सामान किया जब्त, किस राज्य में हुई कितनी जब्ती, पढ़ें यहां

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाएं जब्त की हैं जिनकी कीमत करीब 2426.48 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Read Time: 2 mins
EC ने चुनाव से पहले 2400 करोड़ की कीमत का सामान किया जब्त, किस राज्य में हुई कितनी जब्ती, पढ़ें यहां
चुनाव आयोग ने नकदी, शराब, नशीले पदार्थ किए जब्त
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से अब तक संदिग्ध नकदी, अवैध शराब और नशीली दवाएं जब्त की हैं जिनकी कीमत करीब 2426.48 करोड़ रुपये आंकी गई है. 10 दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में यह कीमत करीब 1400 करोड़ रुपये थी. नई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों में 1000 करोड़ के कीमत के सामानों को जब्त किया गया है, जिसमें नकदी के अलावा शराब, नशीले पदार्थ जैसे कि ड्रग्स और नार्कोटिक्स, गोल्ड और महंगे होटलों की मौज मस्ती शामिल हैं. आधिकारिक डेटा में गुरुवार को यह जानकारी दी गई है. 

आयकर छापेमारी पर राजस्व विभाग के जवाब से नाराज हुआ चुनाव आयोग, कहा-यह शिष्टाचार के खिलाफ

रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में सबसे ज्यादा करीब 514 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती हुई है. पिछले दिनों गुजरात तट के पास से 100 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इसकी 1 अप्रैल को जारी की गई रिपोर्ट में पेश की गई थी. दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु 472.67 करोड़ और देश की राजधानी दिल्ली में 387.64 करोड़ आता है. अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश 212.72 करोड़, पंजाब 190 करोड़, उत्तर प्रदेश 158.7 और महाराष्ट्र करोड़ 100 करोड़ शामिल है.

ADR ने चुनाव आयोग से की शिकायत, 7 राष्ट्रीय दलों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों की जानकारी नहीं की सार्वजनिक

जब्त किए गए सामानों में 607.03 करोड़ रुपये नकद, 97.76 लीटर शराब जिसकी कीमत 198.71 करोड़ रुपये,  1091.67 करोड़ रुपये कीमत के नशीले पदार्थ जिसमें गुजरात, दिल्ली और पंजाब प्रमुखता से शामिल हैं. वहीं चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक महंगे तोहफों को भी जब्त किया गया है जिसकी कीमत 486.73 करोड़ रुपये आंकी गई है.  

Video: चुनाव से पहले 377 करोड़ कैश जब्त, ड्रग्स और शराब भी बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
EC ने चुनाव से पहले 2400 करोड़ की कीमत का सामान किया जब्त, किस राज्य में हुई कितनी जब्ती, पढ़ें यहां
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;