Elections 2019 Live Updates: राजस्थान में बोले राहुल गांधी- मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं

Lok Sabha Election 2019 Updates: राजस्थान की 12 सीटों श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर पर 6 मई को मतदान होगा.

Elections 2019 Live Updates: राजस्थान में बोले राहुल गांधी- मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं

Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (File Photo)

General Poll 2019 Updates: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को राजस्थान के करौली के सेपउ, चूरू, और जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी 11 बजे करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के सेपऊ, दोपहर 2:10 बजे चूरू में तथा शाम 4:10 बजे जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. राजस्थान की 12 सीटों श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर पर 6 मई को मतदान होगा. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) झारखंड में एक और पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर में झारखंड के कोडरमा जाएंगे, वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर और बैरकपुर जाएंगे में रैलियां करेंगे. बता दें, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है.

Lok Sabha Election 2019 Live Updates:

Apr 29, 2019 15:11 (IST)
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा की खबरों के बीच भाजपा ने एक बार फिर राज्य में हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग करते हुए सोमवार को चुनाव आयोग से संपर्क किया और शिकायत की कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ''राज्य में लोकतंत्र को बंधक बना लिया है'.
Apr 29, 2019 15:10 (IST)
भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस की न्यूनतम आय (न्याय) योजना पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को यहां कहा कि तीन पीढ़ियों से गरीब कल्याण और गरीबी हटाने की बात की जा रही है लेकिन जब तीन पीढ़ियों में कुछ भी नहीं किया गया तो ऐसे लोगों पर जनता क्या विश्वास करेगी.
Apr 29, 2019 15:10 (IST)
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात तीन कर्मचारियों की पिछले 24 घंटे में दिल का दौरा पड़ने एवं ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई.
Apr 29, 2019 14:54 (IST)
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी आतिशी ने निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को खत लिखकर "पूर्व क्रिकेटर तथा BJP प्रत्याशी गौतम गंभीर द्वारा प्रिंटर का नाम तथा (प्रकाशित पैमफ्लेटों की) संख्या प्रकाशित किए बिना पैमफ्लेट वितरित कर आदर्श आचार संहिता के फिर उल्लंघन" की जानकारी दी है.
Apr 29, 2019 14:54 (IST)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव निर्णायक साबित होगा. अखिलेश ने ट्वीट किया है, 'आज का चुनाव आने वाले कल के लिए निर्णायक साबित होगा.'
Apr 29, 2019 13:33 (IST)
राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक 43.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
Apr 29, 2019 13:33 (IST)
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार को दोपहर एक बजे तक छह सीटों पर 31.03 प्रतिशत मतदान हुआ.
Apr 29, 2019 13:33 (IST)
अभिनेता एवं भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. देओल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद गुरदासपुर में नामांकन दाखिल किया. उनके भाई एवं अभिनेता बॉबी देओल इस दौरान उनके साथ मौजूद थे.
Apr 29, 2019 13:00 (IST)
पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं को 'मिशन महामिलावट' को लेकर सचेत करना चाहता हूं, वे किसी भी कीमत पर पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में कहा.
Apr 29, 2019 12:26 (IST)
निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार से सोमवार को 64,500 रुपये नकद जब्त किए.
Apr 29, 2019 12:26 (IST)
निर्वाचन आयोग के उड़नदस्ते ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना प्रत्याशी के चुनाव प्रचार कार्यालय के बाहर खड़ी एक कार से सोमवार को 64,500 रुपये नकद जब्त किए.
Apr 29, 2019 12:25 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर के सैपउ में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि धोखा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के बैंक खाते खुलवाए लेकिन उनमें एक भी पैसा नहीं डाला.
Apr 29, 2019 09:00 (IST)
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और आठ बजे तक 3.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Apr 29, 2019 08:38 (IST)
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार सुबह सात बजे से छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव भी हो रहा है.
Apr 29, 2019 08:05 (IST)
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया मतदान
Apr 29, 2019 08:05 (IST)
यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव के एक पोलिंग बूथ पर डाला वोट
Apr 29, 2019 08:03 (IST)
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने मतदाताओं से संपर्क करने के लिए रविवार को अपने क्षेत्र में 'पदयात्रा' की और भाजपा तथा आप पर अपने वादे पूरे नहीं कर लोगों के साथ ''विश्वासघात'' करने का आरोप लगाया.
Apr 29, 2019 08:03 (IST)
दिल्ली भाजपा के नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने पर विपक्ष की आपत्ति को लेकर सवाल उठाए.