जब भड़क उठे पूर्व सांसद के समर्थक, कांग्रेस नेताओं पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद के समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाया

जब भड़क उठे पूर्व सांसद के समर्थक, कांग्रेस नेताओं पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

निखिल समर्थकों ने अखिलेश पर राजनीतिक मिलीभगत का लगाया आरोप

खास बातें

  • पटना में निखिल कुमार के समर्थकों ने किया हंगामा
  • शक्ति सिंह गोहिल को झेलना पड़ा कार्यकर्ताओं का विरोध
  • पार्टी नेताओं पर टिकट बेचने का लगाया आरोप
पटना:

पूर्व सांसद निखिल कुमार (Nikhil Kumar) को टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने बिहार (Bihar) में कांग्रेस (Congress) नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पटना (Patna) के कांग्रेस मुख्यालय में हंगामा किया.पटना के कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) को निखिल के समर्थकों का विरोध और आक्रोश झेलना पड़ा. 

लोकसभा चुनाव : बिहार कांग्रेस के प्रचार प्रभारी का बेटा कुशवाहा की पार्टी से उम्मीदवार!

सदाकत आश्रम में मौजूद निखिल kgcej (Nikhil) ने अपने समर्थकों को शांत करने का प्रयास किया पर उनकी मौजूदगी में गोहिल  (Shakti Singh Gohil) को उनके समर्थकों का विरोध और आक्रोश झेलना पड़ा. निखिल समर्थकों ने गोहिल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह पर पार्टी का टिकट बेच देने का आरोप लगाया. 

दूसरी पार्टी में 'ठिकाना' ढूंढने आए बिहार में कई दलबदलू नेताओं को नहीं मिला 'ठौर'

निखिल समर्थकों ने अखिलेश पर राजनीतिक मिलीभगत के जरिये अपने बेटे आकाश को रालोसपा (RLSP) का टिकट दिलवाने का आरोप लगाया. निखिल अपनी पुरानी सीट औरंगाबाद से टिकट के दावेदार थे लेकिन सीट शेयरिंग में औरंगाबाद रालोसपा के खाते में चली गई थी. (इनपुट- भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, राजद 20 कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव