गौतमबुद्ध नगर लोकसभी सीट पर आम आदमी पार्टी को नहीं मिले प्रस्तावक, नामांकन हुआ रद्द

आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर श्वेता शर्मा को गौतमबुद्ध नगर से अपना उम्मीवार बनाया था, आप के राष्ट्रीय पार्टी न होने, कम प्रस्तावक होने से नामांकन रद्द

गौतमबुद्ध नगर लोकसभी सीट पर आम आदमी पार्टी को नहीं मिले प्रस्तावक, नामांकन हुआ रद्द

गौतम बुद्ध नगर सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्वेता शर्मा का नामांकन निरस्त हो गया.

खास बातें

  • फिलहाल गौतमबुद्ध नगर सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में
  • 28 मार्च को नाम वापसी के बाद स्थिति होगी साफ
  • नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख तक 21 लोगों ने पर्चे भरे थे
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से एकमात्र महिला उम्मीदवार श्वेता शर्मा समेत कुल आठ प्रत्याशियों के नामांकन अस्वीकार कर दिए गए. इस तरह फिलहाल इस सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि 28 मार्च को नाम वापसी के बाद ही कुल सियासी योद्धाओं का पता चलेगा.

आम आदमी पार्टी ने प्रोफेसर श्वेता शर्मा को गौतमबुद्ध नगर से अपना उम्मीवार बनाया था. उन्होंने तय समय में अपना नामांकन दाखिल किया था. मंगलवार को पर्चे की जांच के बाद उनका नामांकन अस्वीकार कर दिया गया. जिला निर्वाचन कार्यालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी न होने, कम प्रस्तावक होने से नामांकन रद्द किया. आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से पार्टी कार्यकर्ता निराश हैं. अब पार्टी और महिला प्रत्याशी कोर्ट की शरण लेंगे और जिला निर्वाचन कार्यालय से रद्द हुए फैसले को चुनौती देंगे.   

श्वेता शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की रिश्तेदार हैं. चर्चा थी कि ब्राह्मण जाति की होने के कारण वे भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन, नामांकन अस्वीकार होने से कईयों ने राहत की सांस ली होगी. प्रोफेसर श्वेता शर्मा के अलावा जिन अन्य उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं उनमें निर्दलीय सुनील गौतम, निर्दलीय सुभाष चंद्र गोयल, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के इकबाल, निर्दलीय जगदीश, निर्दलीय आदेश त्यागी, भारतीय भाईचारा पार्टी के सुरेंद्र और स्वतंत्र जनता राज पार्टी के बृजेश कोरी शामिल हैं.  

लोकसभा चुनाव : गौतमबुद्धनगर में भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार में कांटे की टक्कर

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक कुल 21 लोगों ने पर्चे भरे थे. जिसमें आम आदमी पार्टी की एकमात्र महिला उम्मीदवार थीं. आखरी दिन रिकार्ड 17 लोगों ने नामांकन किया था. इनमें 12 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और पांच निर्दलीय शामिल थे.

VIDEO : गौतम बुद्ध नगर में मुकाबला दिलचस्प

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. 28 मार्च को स्थिति और साफ हो जाएगी कि गौतमबुध्द नगर सीट से कुल कितने उम्मीदवार होंगे.