Exit Poll जारी होने के बाद कुमार विश्वास ने Tweet कर कहा- कम से कम 23 मई तक तो...

Exit Poll Results 2019: एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2019) जारी होने के बाद कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने ट्वीट किया, 'ये एग्जिट पोल्स वाले भी बहुत बदमाश हैं, कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते? शैतान कहीं के. 

Exit Poll जारी होने के बाद कुमार विश्वास ने Tweet कर कहा- कम से कम 23 मई तक तो...

Exit Poll Results 2019: एग्जिट पोल्स जारी होने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया.

नई दिल्ली:

Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का रण खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2019) सामने आए. NDTV ने सभी एग्जिट पोल्स (Exit Polls) को मिलाकर पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) बनाया. NDTV के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी हो रही है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार बीजेपी गठबंधन 298 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं, यूपीए 124 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं. वहीं, अन्य के हिस्से में 120 सीटें आती दिख रही है. हालांकि यह एक अनुमान है और नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे. इन सबके बीच कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने एक्जिट पोल जारी होने के बाद तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'ये एग्जिट पोल्स वाले भी बहुत बदमाश हैं, कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते? शैतान कहीं के. 

इके अलावा कुमार विश्वास ने चंद्रबाबू नायडू को लेकर भी तंज कसा. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, इस एग्जिट पोल के बाद 'चंद्राबाबू' को लग रहा होगा कि बेकार ही दिल्ली तक आकर 'चंदा बाबू' से मिले. 

सात चरण में संपन्न हुए चुनाव
बता दें कि बीजेपी ने इस बार 420 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बाकी सीटें उसने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ बांटा है. इस बार 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. बता दें कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43% वोटिंग हुई थी, वहीं, 18 अप्रैल को दूसरे चरण और 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 66 फीसदी मतदान हुआ था. 29 अप्रैल को चौथे फेज का वोटिंग 64 फीसदी रहा था, वहीं, 12 मई को हुए छठे चरण में 57.33 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मालूम हो कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ, वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गए. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई. 

VIDEO: NDTV Poll of Polls 2019: इस बार किसकी सरकार?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com