Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Voting Updates: छठे चरण में 63 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के इस चरण को भाजपा के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं.

Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Voting Updates: छठे चरण में 63 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

Election 2019 Phase 6 Voting: छठे चरण में 59 सीटों पर आज होंगे मतदान

चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए. छठे चरण के तहत मतदान बिहार में आठ सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता कुल 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे और इसके लिए 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली में सात सीटों पर 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां 1.43 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. उत्तर प्रदेश में कुल 2.53 करोड़ मतदाता 14 महिलाओं सहित 177 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं. भाजपा ने यहां से 14, कांग्रेस ने 11, सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के तहत बसपा ने 11 और सपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें हैं.

Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Updates:

May 12, 2019 20:00 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 7 बजे तक 61.14% वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 80.16 फीसदी, दिल्‍ली में 56.11 फीसदी, हरियाणा में 62.91 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 53.37 फीसदी, बिहार में 59.29, झारखंड में 64.46 और मध्‍य प्रदेश में 60.40 फीसदी हुआ मतदान.

May 12, 2019 18:21 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 6 बजे तक 59.70% वोट पड़े. पश्चिम बंगाल में 80.13 फीसदी, दिल्‍ली में 55.44 फीसदी, हरियाणा में 62.14 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 50.82 फीसदी, बिहार में 55.04, झारखंड में 64.46 और मध्‍य प्रदेश में 60.12 फीसदी हुआ मतदान.

May 12, 2019 16:58 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण में शाम 4 बजे तक 50.77% वोटिंग. पश्चिम बंगाल में 70.51, दिल्‍ली - 45.24, हरियाणा - 51.86, उत्तर प्रदेश- 43.26, बिहार - 44.40, झारखंड - 58.08 और मध्‍य प्रदेश में 52.78.

May 12, 2019 16:38 (IST)
भोपाल से कांग्रेस उम्‍मीदवार दिग्विजय सिंह ने वोट डालने के लिए राजगढ़ नहीं पहुंच पाने के सवाल पर कहा, 'मैं देखता हूं, पहुंचने की कोशिश करूंगा.'

May 12, 2019 16:16 (IST)
दिल्‍ली : उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू और उनकी पत्‍नी ऊषा ने निर्माण भवन के मतदान केंद्र में वोट डाला.

May 12, 2019 15:58 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : 3 बजे तक 46.52% हुई वोटिंग. पश्चिम बंगाल में 63.09, दिल्‍ली में 36.73, हरियाणा में 47.57, उत्तर प्रदेश में 40.96, बिहार में 43.86, झारखंड में 54.09, और मध्‍य प्रदेश में 48.53 फीसदी हुआ मतदान.

May 12, 2019 14:16 (IST)
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर एक बजे तक 41 फीसदी मतदान दर्ज
May 12, 2019 14:11 (IST)
दिल्ली के मयूरविहार फेज 3 में वोट डालने के बाद मतदाता.
May 12, 2019 14:08 (IST)
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मतदान किया.
May 12, 2019 12:35 (IST)
वोट डालने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि हम लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए, अपने देश के लिए लड़ रहे हैं.
May 12, 2019 12:33 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वोट डाला.
May 12, 2019 12:02 (IST)
बिहार: वैशाली लोकसभा क्षेत्र के कपरपुरा स्कूल पोलिंग बूथ पर युवाओं ने वोट डाला. 
May 12, 2019 11:52 (IST)
लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में 11 बजे तक 24.1 फीसदी मतदान दर्ज.
May 12, 2019 11:43 (IST)
पश्चिम बंगाल: बंकुरा में पोलिंग बूथ संख्या 254 पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में मारपीट, बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वोटों में हेराफेरी का आरोप लगाया है.
May 12, 2019 11:19 (IST)
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी वोट डालने पहुंचीं.
May 12, 2019 11:17 (IST)
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने वोट डाला.
May 12, 2019 11:16 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला.
May 12, 2019 11:15 (IST)
पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार भारती घोषण के काफिले पर हमला, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप.
May 12, 2019 11:04 (IST)
राहुल गांधी ने दिल्ली में वोट डाला. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम मोदी ने पूरे चुनावी अभियान में नफलत का इस्तेमाल किया, मगर हमने प्यार का प्रयोग किया. मैं आश्वस्त हूं कि प्यार की जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमारी मालिक है, जो जनता तय करेगी उसे मानूंगा.'
May 12, 2019 10:08 (IST)
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औरंगजेब लेन में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
May 12, 2019 10:07 (IST)
ईस्ट दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी ने जंगपुरा में वोट डाला. इस सीट से उनके खिलाफ गौतम गंभीर और कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली है.
May 12, 2019 09:44 (IST)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी वोट डालने के लिए कतार में खड़े हुए हैं. 
May 12, 2019 09:39 (IST)
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.5 फीसदी मतदान दर्ज.
May 12, 2019 09:19 (IST)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर में वोट डाला.
May 12, 2019 09:18 (IST)
दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में वोट डाला.
May 12, 2019 09:13 (IST)
केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी और महागठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह के बीच बहसबाजी हुई. मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि सोनू सिंह के समर्थक वोटर को धमका रहे थे. हालांकि, एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें सोनू सिंह के समर्थक उग्र नजर आ रहे हैं, जिन्हें सोनू सिंह समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
May 12, 2019 09:06 (IST)
बिहार: वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सरमसपुर बूथ पर वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता.


May 12, 2019 09:00 (IST)
दिल्ली: शीला दीक्षित ने वोट डाला.
May 12, 2019 08:58 (IST)
उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे ने अपनी पत्नी प्रियंका पांडे के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में वोट डाला.
May 12, 2019 08:36 (IST)
यूपी के सिद्धार्थनगर में वोट डालने के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं...
May 12, 2019 08:20 (IST)
उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में वोट डाला.
May 12, 2019 08:10 (IST)
झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर रीता की तस्वीर.
May 12, 2019 08:05 (IST)
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर ने राजेंदर नगर में वोट डाला. इनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली हैं और आप की ओर से आतिशी.
May 12, 2019 08:03 (IST)
हरियाणा: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में वोट डाला.
May 12, 2019 07:52 (IST)
आगर मालवा - राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नलखेड़ा में 102 साल की बुजुर्ग महिला भगवती बाई ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग ।
May 12, 2019 07:44 (IST)
मध्य प्रदेश: बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वोट डाला. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह भोपाल से इनके खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं.
May 12, 2019 07:25 (IST)
दिल्ली: दिल्ली की चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में सिविल लाइन्स में बूथ संख्या 124 पर कतार में खड़े लोग.
May 12, 2019 07:05 (IST)
बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया.
May 12, 2019 06:39 (IST)
झारखंड: धनबाद लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर मॉक वोटिंग करते चुनाव अधिकारी. यहां से कांग्रेस के कीर्ति आजाद और भाजपा के पीएन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
May 12, 2019 06:39 (IST)
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाले जलविहार में वोटिंग शुरु होने का इंतजार करते हुए.
May 12, 2019 06:39 (IST)
मध्य प्रदेश: चुनाव अधिकारी भोपाल लोकसभा सीट के तहत एक पोलिंग बूथ पर तैयारियों को जायजा लेते हुए. यहां कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है.