UPDATES: एक चौकीदार के रूप में मैं अपने दायित्व को निभाने का पूरा प्रयास कर रहा हूं : पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Polls UPDATES: पीएम मोदी का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम आज, 3 रैली से दक्षिण भारत को साधने की तैयारी में राहुल गांधी

UPDATES: एक चौकीदार के रूप में मैं अपने दायित्व को निभाने का पूरा प्रयास कर रहा हूं : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी करेंगे मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को संबोधित

लोकसभा चुनाव 2019 (lok Sabha Polls 2019) की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, सियासी सरगर्मियां और भी बढ़ती जा रही हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे नए भारत के चौकीदारों से संवाद करेंगे. वहीं, राहुल गांधी की आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आज तीन रैलियां हैं. राहुल गांधी इस बार दक्षिण भारत में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कांग्रेस के मिशन दक्षिण भारत के तहत आज वो आंध्र प्रदेश औ कर्नाटक का दौरा करेंगे. राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और अनंतपुर जबकि कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, पीएम मोदी आज शाम 5 बजे #MainBhiChowkidar कार्यक्रम के अंतर्गत नये भारत के चौकीदारों से संवाद करेंगे. उधर, बिहार में एसडीएम के साथ बदसलूकी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विवाद में है. 

 Lok Sabha Election 2019 LIVE Updates: 

Mar 31, 2019 21:09 (IST)
यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा, 'कांग्रेस को उसके कर्मों के लिए सजा दी जानी चाहिए. अमेठी के लोग उन्‍हें धोखा देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.'

Mar 31, 2019 20:48 (IST)
मोदी केजरीवाल, ममता और मेरे लिये मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं, क्योंकि हमने लोगों के लिये काम किया है. लोग आपको गुजरात वापस भेजने के लिये तैयार हैं : चंद्रबाबू नायडू
Mar 31, 2019 20:19 (IST)
विशाखापत्तनम : पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की रैली में पहुंचे.

Mar 31, 2019 20:00 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस ने केरल और जम्‍मू कश्‍मीर के लिए एक-एक उम्‍मीदवार की घोषणा की.

Mar 31, 2019 18:06 (IST)
पीएम मोदी ने कहा, 'हमें दुनिया की बराबरी करनी है. हमने बहुत सारा समय हमारा भारत-पाकिस्‍तान, भारत पाकिस्‍तान करने में खराब कर लिया, अरे वो अपनी मौत मरेगा तो उसको छोड़ दो, हम आगे निकल चलें.'

Mar 31, 2019 18:05 (IST)
बालाकोट एयर स्‍ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'बालाकोट मैंने नहीं किया, देश के जवानों ने किया है, हमारे सुरक्षा बलों ने किया है. इसलिए हम सबकी तरफ से उन्हें, सैल्यूट.

Mar 31, 2019 18:01 (IST)
कुछ लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है. अब इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा. अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे सकता : पीएम मोदी

Mar 31, 2019 17:23 (IST)
देश की जनता को राजा-महाराजा की ज़रूरत नहीं है. देश की जनता को हुकुमदारों की ज़रूरत नहीं है. देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है : पीएम मोदी
Mar 31, 2019 17:22 (IST)
चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है. चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है : पीएम मोदी
Mar 31, 2019 17:21 (IST)
मैंने तब कहा था कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा. एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा : पीएम मोदी
Mar 31, 2019 17:20 (IST)
2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कोने कोने में जाने की नौबत आयी. तब मैंने देश के लोगों से कहा था कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं : पीएम मोदी
Mar 31, 2019 16:47 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी विशाखापट्टनम पहुंची, यहां वह आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू की रैली में होंगी शामिल.

Mar 31, 2019 16:39 (IST)
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा : कांग्रेस के 'सही मायने' में राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण उसके साथ जाने का फैसला किया, लालू प्रसाद ने भी मुझे ऐसा करने की सलाह दी थी. भाजपा को छोड़ना पीड़ादायी है लेकिन लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों के साथ हुए व्यवहार से आहत हूं.'
Mar 31, 2019 12:17 (IST)
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद हमनें जो बनाया था, उसे बर्बाद कर दिया. 
Mar 31, 2019 12:15 (IST)
भूमि अधिग्रहण कानून से ये सुनिश्चित हुआ कि किसानों से उनकी जमीन नहीं छीनी जा सकती है. साथ ही 4 गुना मुआवजा भी सुनिश्चित हुआ. 
Mar 31, 2019 12:14 (IST)
राहुल गांधी ने कहा कि जब यूपीए सत्ता में थी तो मनरेगा के जरिये हजारों लोगों के जीवन में लाने का काम किया गया. महिलाओं की मदद की गई. राइट टू फूड दिया. बच्चों को स्कूलों में भोजन दिया और किसान, आदिवासी और दलितों की जमीन की सुरक्षा के लिए कानून लेकर आए. 
Mar 31, 2019 12:12 (IST)
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है और गरीबी को दूर करने का संकल्प लिया है.
Mar 31, 2019 11:13 (IST)
राहुल गांधी अमेठी के साथ साथ वायनाड सीट से भी लड़ेंगे : एके एंटनी

ये बेहद खुशी की बात है. पिछले कई हफ्ते से मांग उठ रही थी कि राहुल दक्षिण भारत से भी लड़ें. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक से मांग आ रही थी. इस पर विचार विमर्श के बाद तय हुआ है कि राहुल वायनाड सीट से भी लड़ेंगे. बता दें कि वायनाड कांग्रेस का गढ़ है.
Mar 31, 2019 11:12 (IST)

अमेठी और राहुल गांधी में अटूट बंधन है- रणदीप सुरजेवाला
Mar 31, 2019 11:09 (IST)
कांग्रेस का बड़ा ऐलान: दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, एक अमेठी और दूसरा वायनाड

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी से राहुल का रिश्ता बेजोड़ है. सिर्फ प्रतिनिधि के तौर पर उनका अमेठी से रिश्ता नहीं है. इसके साथ ही उन्हें केरल के वायनाड से भी प्यार मिल रहा है, इसलिए अब वह वहां से भी चुनाव लड़ेंगे. 

Mar 31, 2019 11:07 (IST)
 राहुल गांधी दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. एक अमेठी और दूसरे वायनाड से लड़ेंगे.
Mar 31, 2019 10:22 (IST)
राहुल गांधी की आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आज तीन रैलियां हैं. राहुल गांधी इस बार दक्षिण भारत में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कांग्रेस के मिशन दक्षिण भारत के तहत आज वो आंध्र प्रदेश औ कर्नाटक का दौरा करेंगे. राहुल गांधी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और अनंतपुर जबकि कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण में रैली को संबोधित करेंगे.
Mar 31, 2019 10:22 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार कार्यक्रम आज, शाम 5 बजे करेंगे संबोधित..