Lok Sabha Election Updates: PM के गढ़ में प्रियंका की बोट यात्रा, BJP जारी कर सकती है पहली लिस्ट

प्रियंका गांधी अपनी गंगा यात्रा के आखिरी दिन पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीएम पर हमला करते हुये कहा, 'मेरा मानना है कि पीएम को यह सोचना छोड. देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं.'

Lok Sabha Election Updates: PM के गढ़ में प्रियंका की बोट यात्रा, BJP जारी कर सकती है पहली लिस्ट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.

Lok Sabha Election:कांग्रेस (Congress) महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपनी गंगा यात्रा के आखिरी दिन पीएम मोदी (PM Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये कहा कि 'मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड. देना चाहिये कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिये कि लोग सब समझ रहे हैं.' वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा करने के बावजूद अकेले 2018 में एक करोड़ नौकरियां खत्म कर दीं. मणिपुर की राजधानी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 2018 के दौरान हर दिन लगभग 30 हजार नौकरियां खत्म हुईं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों को पहली भी लिस्ट जारी हो सकती है. मंगलवार देर रात तक भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) बुधवार को होली (Holi) के अवसर पर ऑडियो ब्रिज के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे एवं उनके साथ होली के रंग साझा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के लगभग 500 लोकेशन पर उन 'चौकीदारों' से बात करेंगे जो 'मैं भी चौकीदार' अभियान से जुड़े हैं.

 

Lok Sabha Election Updates...

Mar 20, 2019 23:23 (IST)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के 27 नाम तय हो गए हैं. बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की चुनान समिति में यह फैसला हुआ है.
Mar 20, 2019 21:59 (IST)

लोकसभा चुनाव से पहले बुधवार को भाजपा के पूर्व सांसद उदय सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि बिहार की 40 में से 17 लोकसभा सीटें देकर भगवा पार्टी ने क्यों नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू के सामने 'समर्पण' कर दिया.
Mar 20, 2019 21:58 (IST)
बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक आज भी चल रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल की सीटों और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा चल रही है.
Mar 20, 2019 17:26 (IST)
पीएम मोदी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन के तहत देश के 25 लाख चौकीदारों से संवाद किया 

Mar 20, 2019 16:39 (IST)
वाराणसी में प्रियंका गांधी: मैं आज रास्ते में आ रही थी तो किसी ने कुछ बीजेपी के नारे लगा दिए, 2-4 चांटे मार दिए. ये हमारी राजनीति नहीं है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों से मारपीट सहा लेकिन हाथ नहीं उठाया. सिर्फ सच को सामने लाए. 

Mar 20, 2019 15:51 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच हुए तालमेल के मुताबिक जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी तो श्रीनगर सीट पर नेशनल कांफ्रेंस लड़ेगी. नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन तीन सीटों के अलावा दोनों पार्टियां अनंतनाग और बारामूला में दोस्ताना मुकाबला करेंगी तथा लद्दाख सीट को लेकर बातचीत चल रही है. 


Mar 20, 2019 15:50 (IST)
बसपा नेता चंद्रप्रकाश मिश्र आज बीजेपी में शामिल हो गए. 

Mar 20, 2019 13:38 (IST)
निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं फिल्म स्टार अम्बरीश की पत्नी सुमनलता ने कर्नाटक की मांड्या सीट से भरा नामांकन 

Mar 20, 2019 13:33 (IST)
इंफाल में राहुल गांधी ने छात्रों से किया संवाद: कोई नहीं जानता कि पीएम मोदी यूनिवर्सिटी गए हैं या नहीं. दिल्ली में इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आरटीआई दायर की गई तो उसका जवाब नहीं दिया गया. 

Mar 20, 2019 13:31 (IST)
वाराणसी के अस्सी घाट पर प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत हुआ 

Mar 20, 2019 13:29 (IST)
रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री: बीजेपी CEC बैठक में तय हुआ कि मौजूदा सांसद यहां चुनाव नहीं लड़ेंगे, नए चेहरों को सामने लाया जाएगा. हम सब पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं. 

Mar 20, 2019 13:26 (IST)
इंफाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली, कहा- सिटिजनशिप कानून (संशोधित) बिल को लागू नहीं होने देंगे

Mar 20, 2019 13:25 (IST)
बसपा प्रमुख मायावती ने किया ऐलान, नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा मैं कभी भी चुनकर जा सकती हूं.
Mar 20, 2019 12:36 (IST)
वाराणसी के अस्सीघाट पहुंचीं प्रियंका गांधी, कहा- बनारस की जनता ने बहुत प्यार दिया ऐसा स्वागत किया, इसके लिए बहुत बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, महिला विरोधी सरकार नहीं चाहिए. 
Mar 20, 2019 10:44 (IST)
जम्मू कश्मीर में भाजपा अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रचार के बूते आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी. पार्टी की योजना शुक्रवार से राज्य में सघन प्रचार अभियान शुरू करने की है.
Mar 20, 2019 10:40 (IST)
मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं, अपने बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं BJP को वोट दें- अरविंद केजरीवाल
Mar 20, 2019 09:32 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मणिपुर में छात्रों से संवाद करेंगे. इसके बाद इंफाल में एक रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर के बाद त्रिपुरा में भी एक रैली को संबोधित करेंगे
Mar 20, 2019 09:28 (IST)
बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज 24 मार्च से होगा. विजय संकल्प सभाओं से बीजेपी का चुनावी अभियान शुरू होगा. 24 और 26 मार्च को देश भर में 500 सभाएं करेगी बीजेपी
.
Mar 20, 2019 09:26 (IST)
पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखकर वंशवाद पर निशाना साधा है.
Mar 20, 2019 09:25 (IST)
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की गंगा यात्रा का आज तीसरा और आख़िरी दिन है. आज प्रियंका पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगी.
Mar 20, 2019 09:25 (IST)
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी छठी सूची जारी कर दी है. इसमें महाराष्ट्र के 7 और केरल के दो उम्मीदवारों के नाम हैं.