लोकसभा चुनाव 2019 : गिरिराज सिंह की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे चिराग पासवान

बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे में नवादा सीट लोक जनशक्ति पार्टी को मिलने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज

लोकसभा चुनाव 2019 :  गिरिराज सिंह की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि वे नाराज मंत्री गिरिराज सिंह से फोन पर बात करेंगे.

खास बातें

  • चिराग पासवान ने कहा, गिरिराज सिंह से फोन पर बात करेंगे
  • कहा- गिरिराज सिंह के किसी दुख का कारण मैं नहीं बनना चाहता
  • विवादों में उलझे महागठबंधन में सीटों पर अब तक अंतिम फैसला नहीं
नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि बिहार की नवादा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को मिलने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) नाराज हैं. लेकिन सीट शेयरिंग पर फैसला करते हुए एनडीए (NDA) ने सबकी सहमति ली है.

चिराग पासवान ने NDTV से कहा कि 'बिहार की नवादा (Nawada) सीट लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को मिलने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हैं. मैं उनसे फोन पर बात करूंगा. गिरिराज सिंह के किसी दुख का कारण मैं नहीं बनना चाहता हूं. लेकिन अब काफी देर हो चुकी है, मुझे नहीं लगता कि सीटों में फेरबदल की अब किसी तरह की संभावना है. सीटों में बदलाव के लिए बहुत देर हो गई.'

'चौकीदार' को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद पर चिराग पासवान ने कहा कि 'चौकीदार आज हास्य का पात्र बन गया है. पासवान समाज चौकीदार के प्रोफेशन से जुड़ा है. यह पासवान समुदाय के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है. किसी एक व्यक्ति का विरोध करते-करते पूरे पासवान समुदाय का विरोध करना गलत होगा.'       

लोकसभा चुनाव: हाजीपुर से रामविलास पासवान की जगह इनको मिला टिकट- सूत्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा को लेकर पासवान ने कहा कि 'उन्होंने काफी देर कर दी. इस नई राजनीतिक रणनीति के लिए कांग्रेस ने देर कर दी. प्रियंका गांधी से बहुत अधिक उम्मीद करना गलत होगा.'

बिहार : एनडीए के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किस सीट पर लड़ेगी कौन पार्टी

चिराग पासवान ने कहा है कि 'हमने अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं. लेकिन महागठबंधन में आंतरिक विवादों की वजह से उसमें अभी तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में संशय के हालात उसको लोकसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाएंगे.'

लोकसभा चुनाव 2019 : राजनीतिक मुखरता के प्रतीक बिहार में 40 सीटों पर रस्साकसी

VIDEO : बिहार एनडीए में पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चिराग पासवान ने कहा कि '2019 के चुनाव में एलजेपी की सिर्फ एक सीट बदली गई है. इस बार मुंगेर सीट की जगह हमें नवादा सीट दी गई है. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर जी के देहांत की वजह से आज हम अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं करेंगे. प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं.'