Lok Sabha Elections 2019 Phase 5 Voting Updates: पांचवें चरण में 62 फीसदी से ज्‍यादा हुआ मतदान

5th Phase Lok Sabha Elections Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2019 Phase 5 Voting Updates: पांचवें चरण में 62 फीसदी से ज्‍यादा हुआ मतदान

Elections 2019 Phase 5 Voting: पांचवें चरण में 51 सीटों पर हो रहा है मतदान.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 62 फीसदी से ज्‍यादा मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.32 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, शाम छह बजे तक बिहार में लगभग 57.76 फीसदी, मध्य प्रदेश में 64 फीसदी, राजस्थान में 63.69 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57 फीसदी, झारखंड में 64.58 फीसदी और जम्मू एवं कश्मीर में 17.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हुआ.

वर्ष 2014 के चुनाव में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल की थी. राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में सभी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था.

इस चरण में बहुत-सी दिग्गज सीटों पर मुकाबला है. उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में टक्कर देखने को मिलेगी.

रायबरेली से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी मैदान में हैं, जिन्होंने 2004 में यह सीट जीती थी. उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेसी नेता और अभी के भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से है. अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच रोचक मुकाबला है.

इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), जयंत सिन्हा (हजारीबाग) और राज्यवर्धन सिंह राठौर (जयपुर) चुनाव मैदान में हैं. बिहार में वर्ष 2014 के चुनाव से लेकर अब स्थिति बदल चुकी है. पिछले समय जनता दल(यूनाइटेड) भाजपा के खिलाफ मैदान में था, लेकिन इस बार जद(यू) और भाजपा साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.

 

                                

Lok Sabha Elections 2019 Phase 5 Updates:

May 06, 2019 20:03 (IST)
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 62 फीसदी से ज्‍यादा मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 74.32 फीसदी मतदान हुआ.
May 06, 2019 18:38 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए शाम 6 बजे तक 57.86 फीसदी वोट पड़े.

May 06, 2019 18:36 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक कुल 55.3 फीसदी हुई वोटिंग.
May 06, 2019 17:02 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर : दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां में एक मतदान केंद्र पर पेट्रोल बम फेंका गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

May 06, 2019 16:40 (IST)
ओपी राजभर ने कहा, 'मैंने 13 अप्रैल को राज्‍य मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था जब उन्‍होंने (बीजेपी) कहा कि आप हमारे चुनाव चिन्‍ह पर चुनाव लड़ेंगे. मैंने उनसे कहा कि हमलोग अपने चुनाव चिन्‍ह पर ही लड़ेंगे और एक सीट पर लड़ेंगे. लेकिन वो इसपर भी राजी नहीं हुए. मेरा इस्‍तीफा भी स्‍वीकार नहीं किया, चुनाव आयोग के पास हमने शिकायत की है.'
May 06, 2019 16:35 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : मध्‍य प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे मतदान में 4 बजे तक पड़े 53.84% वोट.

May 06, 2019 16:18 (IST)
बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी ने अमेठी में कहा, 'राहुल गांधी ने आज वोटिंग के दिन एक बार फिर अमेठी की जनता को धोखा दिया है. मुझे यह नहीं पता था कि वो इतने घमंडी हो जाएंगे अमेठी की जनता को लेकर कि वोटिंग के दिन भी नहीं आएंगे. इतना बड़ा अपमान करने की क्‍या जरूरत थी.'

May 06, 2019 16:16 (IST)
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जम्‍मू-कश्‍मीर में 3 बजे तक पड़े 15.64% वोट.

May 06, 2019 15:05 (IST)

अमेठी के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया है. एक बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस को वोट दिलाने का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद ही चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है. 

May 06, 2019 14:48 (IST)
बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला वोटरों में काफी उत्साह दिखा. महिलाएं घरों से निकल कर पोलिंग बूथ वोटो देने पहुंची और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखीं. 
May 06, 2019 14:29 (IST)
महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में जवाहर विद्या मंदिर में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
May 06, 2019 14:05 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में दोपहर एक बजे तक 38.2 फीसदी वोटिंग
May 06, 2019 13:06 (IST)
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 45 .16 फीसदी मतदान
May 06, 2019 12:57 (IST)
मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर के गाडावाड़ा में एक्टर आशुतोष राणा ने पोलिंग बूथ संख्या 105 पर वोट डाला.
May 06, 2019 12:04 (IST)

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. बता दें कि बीजेपी ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. यहां बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है. 


May 06, 2019 11:45 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग दर्ज
May 06, 2019 11:38 (IST)
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को झारखंड में वोट डाला. हजारीबाग से सांसद सिन्हा ने मतदान केंद्र पर आकर अपना वोट डाला. उनके खिलाफ कांग्रेस के गोपाल साहू और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता लड़ रहे हैं.
May 06, 2019 11:36 (IST)
मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु 

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह बैतूल में होम गार्ड जवान महेश दुबे का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाये गये बैतूल कोटवार नंदू लाल नागले की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई. 

May 06, 2019 11:04 (IST)
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

पोलिंग बूथ पर लॉकेट चटर्जी का हंगामा. टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है. हुगली से बीजपी उउम्मीदवार हैं लॉकेट चटर्जी ने. 

May 06, 2019 11:01 (IST)
सारण लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले छपरा में एक पोलिंग बूथ में ईवीएम तोड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि छपरा के पोलिंग बूथ नंबर 131 पर रणजीत पासवान नाम के युवक ने ईवीएम तोड़ी है, इसके बाद पुलिस ने पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
May 06, 2019 10:59 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पांचवें चरण में 10 बजे तक करीब 12.65 फीसदी वोटिंग
May 06, 2019 10:20 (IST)
बिहार के हाजीपुर से वोटिंग की तस्वीरें...
May 06, 2019 10:16 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर हमला:
जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए चल रहे मतदान के बीच आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में एक मतदान केन्द्र को निशाना बना कर ग्रेनेड फेंका. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में रोहमू मतदान केन्द्र पर ग्रेनेड फेका गया लेकिन उससे हुए धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है. जम्मू कश्मीर में इस लोकसभा चुनाव के दौरान किसी मतदान केन्द्र पर आतंकवादी हमले की यह पहली घटना है. गौरतलब है कि अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान चल रहा है. 
May 06, 2019 10:09 (IST)
झारखंड के हजारीबाग में 105 साल की बुजुर्ग महिला वोट देने पहुंची.
May 06, 2019 09:44 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक 10.4 फीसदी मतदान दर्ज.
May 06, 2019 09:30 (IST)
झारखंड में वोट डालने के लिए कतार में खड़ी महिला वोटर्स.
May 06, 2019 09:20 (IST)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड हमला हुआ है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

May 06, 2019 09:02 (IST)
पश्चिम बंगाल: बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला होने की खबर है. उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर टीएमसी के गुंडा द्वारा हमला हुआ है, जो बाहर से लाए गए थे. वे लोग वोटर को जरा रहे थे. मैं इसमें घायल हो गया हूं.
May 06, 2019 08:30 (IST)
बसपा प्रमुख मायावती ने वोट डाला.
May 06, 2019 07:47 (IST)
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट: राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने मतदाताओं पर फैसला छोड़ा है. उनके पास पूरा अधिकार है, जिसे चुनना हैं चुनें. बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. किसी भी परिस्थिति में पीएम मोदी ही अगले पीएम बनेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलें और वोट करें.
May 06, 2019 07:42 (IST)
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में बूथ संख्या 289/291/292 पर अभी भी मतदान शुरू नहीं हुआ है. कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपीएटी में खामियों की शिकायत है.
May 06, 2019 07:35 (IST)
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी गायत्री राठौड़ जयपुर में पोलिंग बूथ पर पहुंचे. कुछ देर में करेंगे वोट.
May 06, 2019 07:31 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.
May 06, 2019 07:28 (IST)
सारण: बिहार के छपरा जिले में व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग
May 06, 2019 07:15 (IST)
राजस्थान में वोटिंग के दौरान की तस्वीरें..
May 06, 2019 07:07 (IST)
हजारीबाग: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और पत्नी नीलिमा सिन्हां पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं. दोनों कतार में खड़े हैं और कुछ देर में वोट डालेंगे. उनके बेटे जयंत सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं.
May 06, 2019 07:02 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.
May 06, 2019 06:54 (IST)
अयोध्या में वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता.
May 06, 2019 06:53 (IST)
बिहार: सारण में मॉडल पोलिंग बूथ की तस्वीरें. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी.
May 06, 2019 06:51 (IST)
यूपी के लखनऊ में पोलिंग बूथ पर मतदान की तैयारी चल रही है. यहां से बीजेपी के कैंडिडेट हैं राजनाथ सिंह. वहीं कांग्रेस की ओरसे प्रमोद कृष्ण और गठबंधनव की तरफ से पूनम सिन्हा चुनाव लड़ रही हैं.
May 06, 2019 06:49 (IST)
अमेठी: यूपी की अमेठी सीट पर पोलिंग बूथ की तस्वीरें. यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आमने सामने हैं. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.
May 06, 2019 06:47 (IST)
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में सबर जनजाति के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का आह्वान किया है. उनका कहना है कि उनके घरों में बिजली नहीं है. इस वजह से वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
May 06, 2019 06:45 (IST)
मध्य प्रदेश: होशंगाबाद में पोलिंस स्टेशन पर मतदान की तैयारी की तस्वीरें. बता दें कि पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर आज मतदान होगा.
May 06, 2019 06:45 (IST)
मध्य प्रदेश: होशंगाबाद में पोलिंस स्टेशन पर मतदान की तैयारी की तस्वीरें. बता दें कि पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर आज मतदान होगा.
May 06, 2019 05:07 (IST)
राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला सोमवार को सात राज्यों में 51 सीटों पर होने वाले चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे.
May 06, 2019 05:07 (IST)
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा. सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर लगी है.