Lok Sabha Election 2019 Phase 7: वोटिंग खत्‍म, शाम 6 बजे तक 60.21 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election Phase 7 Voting: सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय निर्वाचन और उम्मीदवारी वाले क्षेत्र बनारस पर लगी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चली लहर का केन्द्र बने मोदी ने करीब तीन लाख 72 हजार मतों से यह सीट जीती थी.

Lok Sabha Election 2019 Phase 7: वोटिंग खत्‍म, शाम 6 बजे तक 60.21 फीसदी हुआ मतदान

Election 2019 Phase 7: इस चरण में 918 उम्मीदवार अपने किस्मत आजमा रहे हैं.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर 64.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग की तरफ से उपलब्ध कराए गए रात 10 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, बिहार में 53.36 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 70.62, मध्य प्रदेश में 75.52, पंजाब में 64.95, उत्तर प्रदेश में 58.01, पश्चिम बंगाल में 73.51, झारखंड में 71.16 और चंडीगढ़ में 63.57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, (हाई-प्रोफाइल वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र सहित), बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, चंडीगढ़ की एक और पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. छह राज्यों में संसदीय सीटों के कई बूथों और दो विधानसभा क्षेत्रों में पुन: मतदान भी हुआ. इन सीटों में केरल की कन्नूर और कासरगोड, तमिलनाडु की धर्मपुरी, थेनी, तिरुवल्लूर, कुड्डलोर और ईरोड, हरियाणा की फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, पश्चिम बंगाल की बांकुरा, आंध्र प्रदेश की चित्तूर संसदीय सीटों के कुछ बूथ और चंदगिरी विधानसभा सीट और ओडिशा जिले के 34 विधानसभा प्रखंड शामिल हैं. तमिलनाडु में चार विधानसभा सीटों पर, कर्नाटक में दो और पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2019 Phase 7th Voting Live Updates:

- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक 60.21% फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बिहर में 49.92%, हिमाचल प्रदेश में 66.18%, मध्‍य प्रदेश में 69.38%, पंजाब में 58.81%, उत्तर प्रदेश में 54.37%, पश्चिम बंगाल में 73.05%, झारखंड में 70.5%, चंडीगढ़ में 63.57% हुई वोटिंग.

- लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 53.03% हुआ मतदान. बिहार में 46.75%, हिमाचल प्रदेश में 57.43%, मध्‍य प्रदेश में 59.75%, पंजाब में 50.49%, उत्तर प्रदेश में 47.21%, पश्चिम बंगाल में 64.87%, झारखंड में 66.64%, चंडीगढ़ में 51.18% हुई वोटिंग.

- लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शाम 4 बजे तक 52.27 फीसदी हुआ मतदान.

- दोपहर 1 बजे तक 41% मतदान, सबसे ज्यादा वोटिंग झारखंड में

a9ibbsl

- हिमाचल प्रदेश: 102 साल के श्याम शरण नेगी ने डाला वोट. उन्होंने पहली बार 1951 के लोकसभा चुनाव में भी मतदान किया था. #WATCH 102-yr old Shyam Saran Negi from Himachal Pradesh's Kalpa, casts his vote in #LokSabhaElections2019. He had cast the first vote in the 1951 general elections.

- हिमाचल प्रदेश: मनाली में दूल्हे की पोशाक पहनकर वोट डालने पहुंचा युवक.

- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में किया मतदान

- यूपी: कुशीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह ने डाला अपना वोट

- पश्चिम बंगाल: हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर किया गया हमला.

- पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ मतदान किया.

- बिहार: नालंदा जिले के चंदोरा गांव में स्थानीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. उनका कहना है, 'सड़क नहीं तो वोट भी नहीं.' ईवीएम और बीडीओ की कार में की गई तोड़फोड़

- जाधवपुर से भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा: टीएमसी गुंडों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष, ड्राइवर के साथ मारपीट की और कार पर हमला किया गया. हमने तीन पोलिंग एजेंट को भी बचाया है.

- 11 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 32% मतदान, यूपी है सबसे पीछे

gjclr34

- हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल हमीरपुर में एक पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में खड़े हुए.

- हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले में किया मतदान

- टीएमसी ने चुनाव आयोग में की पीएम मोदी द्वारा 'आचार संहिता का उल्लंघन' की शिकायत

- पश्चिम बंगाल: सीपीआई(एम) उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने डाला अपने वोट

- भाजपा के सीके बॉस बोले भाजपा कार्यकर्ताओं को टीएमस की ओर से मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

- तमिलनाडु: 103 वर्ष की महिला ने विधानसभा उपचुनाव में किया मतदान.

- चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल ने डाला अपना वोट

- पंजाब: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने लुधियाना में किया मतदान

- सुबह 9 बजे तक यूपी और बिहार में 10% तो बंगाल में 13% हुआ मतदान
 

i3of993g

- उज्जैन: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक पारस जैन साइकिल से अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे

- मतदान से पहले घर में पूजा करते कैलाश विजयवर्गीय

- मध्य प्रदेश: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में डाला अपना वोट

- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ: लोकतंत्र में चुनाव त्योहार होता है. इन चुनावों में लोगों ने जिस तरह से भाग लिया है वह सराहनीय है।

- बिहार: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डाला अपना वोट

- बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र

- पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट के तहत पोलिंग बूथ पर किया मतदान

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की.

- पंजाब: क्रिकेटर हरभजन सिंह मतदान करने के लिए जालंधर के एक पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े हुए

- बिहार: पटना साहिब लोकसभा सीट के तहत पड़ने वाले पंत नगर के बूथ नंबर छह पर ईवीएम में गड़बड़ी देखने को मिली.

- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में डाला अपना वोट

- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- चुनाव को इतना लंबा नहीं खींचना चाहिए. मतदान के हर चरण में बहुत ज्यादा गेप है.

- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक बूथ पर किया मतदान

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पोलिंग बूथ नंबर 246 पर डाला अपना वोट

- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत 59 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है.

- पश्चिम बंगाल: दक्षिण कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा. गोरखपुर संसदीय सीट पर आज ही मतदान होगा.

- बिहार: पटना के राजभवन के पास बूथ नंबर 326 की तस्वीरें. सीएम नीतीश कुमार यहीं अपना वोट डालेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर तैयारियों की तस्वीरें