Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस-BJP ने दिल्ली में तय किए उम्मीदवार, कुमार विश्वास ने किया यह दिलचस्प Tweet 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने दिल्ली में कुछ सीटों (Delhi Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट किया, 'जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई,

Lok Sabha Polls 2019: कांग्रेस-BJP ने दिल्ली में तय किए उम्मीदवार, कुमार विश्वास ने किया यह दिलचस्प Tweet 

कुमार विश्वास.

खास बातें

  • कांग्रेस-बीजेपी ने दिल्ली में तय किए उम्मीदवार
  • बीजेपी ने 4 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
  • कुमार विश्वास ने किया यह दिलचस्प ट्वीट
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने दिल्ली में कुछ सीटों (Delhi Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी ने 7 में से 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है वहीं, कांग्रेस ने (Congress) ने दिल्ली की 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. कांग्रेस और बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि जंग-ए दिल्ली काफी दिलचस्प हो गई है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट किया, 'जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई, क्योंकि कांग्रेस ने मंझे हुए अनुभवी खिलाड़ी की तरह बिसात सजा दी! दोनों मुख्य पक्षों के लिए सीटवार नतीजे सहज आंकलन से बाहर होंगे! BJP और कांग्रेस दोनों के लिए मैदान आसान नहीं है! ख़ैर आख़िर में तो जनता ही असल 'न्याय' करेगी! लोकतंत्र की जय हो.'

BJP की एक और LIST जारी, हर्षवर्धन- मनोज तिवारी सहित 7 उम्मीदवारों के नाम, जानिये कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित (Sheila Dixit), पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन (Ajay Makan), उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने हालांकि दक्षिण दिल्ली सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया.

oj8e88f

AAP की उम्मीद खत्म! कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, BJP के मनोज तिवारी के मुकाबले शीला दीक्षित को उतारा

उधर, रविवार देर शाम बीजेपी (BJP) ने चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया था. इनमें डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan), रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं. 

मोदी-शाह की जोड़ी अगर सत्ता में आती है तो कांग्रेस होगी इसके लिये जिम्मेदार: AAP

eaion47g

बता दें, अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन कांग्रेस के इस ऐलान के बाद गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं. कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 419 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची