Maharashtra Exit Poll Results 2019: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को 36 सीटें मिलने का अनुमान, कांग्रेस-NCP को सिर्फ 12 सीटें

Maharashtra Exit Poll Results 2019:  पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll Of Exit Polls) के अनुसार महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना 36 सीटें और कांग्रेस एनसीपी को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

Maharashtra Exit Poll Results 2019: महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को 36 सीटें मिलने का अनुमान, कांग्रेस-NCP को सिर्फ 12 सीटें

Maharashtra Exit Poll Results 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना ने मिलकर लड़ा था चुनाव. 

नई दिल्ली:

Maharashtra Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद NDTV के पोल ऑफ पोल्स (Poll Of Polls) के मुताबिक केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनते दिखाई दे रही है. अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 300+ सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं यूपीए 127 सीटों पर सिमटती दिख रही है. हालांकि नतीजे 23 मई को आएंगे. इस बीच पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll Of Exit Polls) के अनुसार महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना 36 सीटें और कांग्रेस एनसीपी को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस ने NCP के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 48 सीटों पर कुल 4 चरणों में मतदान हुए थे. महाराष्ट्र में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव हुए थे.

636938894042177531

एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के पास है. कांग्रेस को बीएसपी और सपा का समर्थन है.

MP Poll of Polls 2019 NDTV: मध्य प्रदेश में एनडीए को 23 सीटें मिलने का अनुमान, छह सीटों पर सिमट सकती है कांग्रेस

बता दें कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43% वोटिंग हुई थी, वहीं, 18 अप्रैल को दूसरे चरण और 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 66 फीसदी मतदान हुआ था. 29 अप्रैल को चौथे फेज का वोटिंग 64 फीसदी रहा था, वहीं, 12 मई को हुए छठे चरण में 57.33 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मालूम हो कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ, वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गए. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: NDTV Poll of Polls 2019: इस बार किसकी सरकार?