मतदान के दौरान भाजपा के समर्थन में युवक ने किया कुछ ऐसा की चुनाव आयोग को दर्ज करना पड़ा मामला...

आरोपी ने कुत्ते के पूरे शरीर पर भाजपा के चुनाव चिन्ह और ‘मोदी लाओ, देश बचाओ’ जैसे नारे लिख दिए थे.

मतदान के दौरान भाजपा के समर्थन में युवक ने किया कुछ ऐसा की चुनाव आयोग को दर्ज करना पड़ा मामला...

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

एक युवक को मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करना इस कदर भारी पड़ा कि उसके खिलाफ मामला तक दर्ज करना पड़ा.मामला उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर का है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सोमवार को मतदान के बीच नवनाथ नगर इलाके के निवासी 65 साल के एकनाथ मोतीराम चौधरी को उनके कुत्ते के साथ देखा गया. कुत्ते का पूरा शरीर भाजपा के चुनाव चिन्ह और ‘मोदी लाओ, देश बचाओ' नारे से अटा पड़ा था. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक को पकड़ा.

क्या खत्म हो गई पासवान की नाराजगी, एलजेपी का दावा- बीजेपी ने मान ली सभी मांगें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुत्ते का मालिक अपने कुत्ते के साथ पूरे शहर में घूम रहा है. पुलिस ने मिली सूचना पर काम करते हुए सबसे पहले मोतीराम चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया. बता दें कि नियमों के तहत मतदान के दिन प्रचार करने पर रोक होती है. ऐसा करना गैर-कानूनी माना जाता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कुत्ते को नगर निकाय को सौंप दिया है.