'राहुल गांधी की सरकार बनने पर मिलेंगे 6 हजार रुपये, उसी से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर हर उस शख्स को 6 हजार रुपये महीने की मदद दी जाएगी

'राहुल गांधी की सरकार बनने पर मिलेंगे 6 हजार रुपये, उसी से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता'

इंदौर के कोर्ट में हैरान कर देने वाला मामला

खास बातें

  • इंदौर की कोर्ट में लगाई गुहार
  • कोर्ट ने दिया था गुजारा भत्ता देने का आदेश
  • शख्स ने कहा इतना नहीं कमाता
भोपाल:

मध्य प्रदेश के इंदौर की अदालत में उस समय सब लोग हैरान रह गए जब मुकदमा के दौरान एक शख्स ने कहा जब राहुल गांधी की सरकार आएगी तो ही वह पत्नी को गुजारा भत्ता दे पाएगा. उसने कोर्ट में यह आवेदन पेश किया है. मिली जानकारी के मुताबिक आनंद शर्मा नाम के शख्स के खिलाफ उसकी पत्नी ने भरण पोषण का केस लगा रखा है, जिस पर गत 12 मार्च को कोर्ट ने आदेश दिया कि वह पत्नी को 3000 और नाबालिग पुत्री के भरण पोषण हेतु डेढ़ हजार रुपये हर महीने दे. इस पर अपना जवाब पेश करते हुए आनंद शर्मा ने कोर्ट को बताया कि वह टेलीविजन धारावाहिक में छोटे-मोटे काम करके हर माह 5-6 हजार रुपये ही कमा पाता है.  ऐसे में वह उक्त भरण-पोषण की राशि अदा करने में असमर्थ है क्योंकि वह जो कमाता है उससे उसका और माता-पिता का खर्च वहन करना ही मुश्किल है. इसके बाद उसने लिखित आवेदन में जो बात कही वह हैरान करने वाली थी. उसने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि उनकी सरकार आने पर बेरोजगार व्यक्ति को 6000 रुपये महीना सरकार की ओर से दिया जाएगा. पति आनंद ने कहा कि वह यह अंडरटेकिंग देता है कि जैसे ही उसे उक्त 6000 रुपये की राशि सरकार से मिलने लगेगी वह उसमें से साढ़े चार हजार भरण पोषण की राशि अपनी पत्नी व बच्ची को देना शुरू कर देगा. उसने गुहार की है कि तब तक भरण पोषण की उक्त राशि अदा करने का आदेश स्थगित रखा जाए. कोर्ट ने पति के इस जवाब पर बहस के लिए आगामी 29 अप्रैल तय की है.

राहुल गांधी ने किया दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना का वादा, गरीबों को मिलेंगे सालाना 72 हजार रुपये

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर हर उस शख्स को 6 हजार रुपये महीने की मदद दी जाएगी जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपये से कम है. कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, '' पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं. हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं. यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है. ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है.

गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना आय देने वाली राहुल गांधी की योजना पर क्या है अर्थशास्त्रियों की राय

हालांकि राहुल गांधी के ऐलान पर कई अर्थशास्त्रियों ने सवाल उठाए भी हैं. उनका है कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए इस योजना के लिए वह पैसा कहां से लाएंगे.  ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com