नवजोत सिंह सिद्धू बोले, मैंने हीरो नंबर वन और कुली नंबर वन तो देखी है, लेकिन एक नई फिल्म आ रही है...

सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने तंज किया, "मैंने हीरो नम्बर वन, कुली नम्बर वन और बीवी नम्बर वन जैसी फिल्में देखी थीं. लेकिन इन दिनों मोदी की नयी फिल्म आ रही है-फेंकू नम्बर वन".

नवजोत सिंह सिद्धू बोले, मैंने हीरो नंबर वन और कुली नंबर वन तो देखी है, लेकिन एक नई फिल्म आ रही है...

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर पीएम पर तंज कसा.

खास बातें

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा
  • कहा- नई फिल्म आ रही है फेंकू नंबर वन
  • रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती दी
नई दिल्ली :

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर पीएम मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावों के दौरान विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी कि वह रोजगार, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़कर दिखायें. नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Sidhu) ने इंदौर के सिंधी कॉलोनी में कांग्रेस की चुनावी सभा में कहा, "मोदी में दम है तो वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ें, लेकिन वह लोगों को धर्म और जात-पांत के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं". उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन भारत लाने के वादे निभाने में नाकाम रही है.  

नवजोत सिंह सिद्धू ने ली चुटकी, बोले- लगता है स्मृति ईरानी 2024 के चुनाव से पहले KG में एडमिशन ले ही लेंगी

कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, "मोदी केवल झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनका पूरा कुनबा झूठा है''. सिद्धू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में तंज किया, "मैंने हीरो नम्बर वन, कुली नम्बर वन और बीवी नम्बर वन जैसी फिल्में देखी थीं. लेकिन इन दिनों मोदी की नयी फिल्म आ रही है-फेंकू नम्बर वन". उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्षपूर्ण आक्रमण जारी रखते हुए तुकबंदी की, "ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला". राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री ने कहा, "मोदी देश के लोगों से कहते थे कि उन्हें 10 रुपये का पेन तक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल लेना चाहिये, लेकिन जब राफेल विमानों की खरीदी के बिल की बात होती है, तो वह बिलबिलाते क्यों हैं? (इनपुट-भाषा से भी)

VIDEO: पीएम मोदी पर नवजोत सिंह सिद्धू के हमले जारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com