नीतीश ने बिहार में 'लालटेन के दिन खत्म होने' को लेकर राजद पर कसा तंज तो लालू ने Tweet कर कही यह बात...

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को राजद (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से 'लालटेन' के दिन पूरे हो गए हैं. इस पर RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने पलटवार किया.

नीतीश ने बिहार में 'लालटेन के दिन खत्म होने' को लेकर राजद पर कसा तंज तो लालू ने Tweet कर कही यह बात...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव. (फाइल फोटो)

पटना:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बिहार में प्रचार जोर पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को राजद (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से 'लालटेन' के दिन पूरे हो गए हैं. लालटेन लालू प्रसाद (Lalu Yadav) नीत राजद का चुनाव चिह्न है और पूर्व मुख्यमंत्री (लालू) चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में हैं. लालू ने नीतीश की टिप्पणी पर पलटवार किया. लालू यादव ने ट्वीट किया, 'एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए. 5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार...तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार!' नीतीश कुमार ने जमुई लोकसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में राजद पर हमला बोलते हुए कहा था, 'बिहार में हर घर में बिजली पहुंच गई है. अब लालटेन का कोई उपयोग नहीं है.'

जेडीयू सुप्रीमो वहां राजग के घटक दल लोजपा सांसद चिराग पासवान के लिए प्रचार करने गए थे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा से नाता तोड़ने के चार साल बाद 2017 में NDA में लौटने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया था. उन्होंने आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

यह भी पढ़ें:  लालू यादव के दावे और नीतीश कुमार के महागठबंधन में वापस जाने की कहानी के पीछे की क्या है सच्चाई?

लालू यादव (Lalu Yadav) ने 2014 की अखबार की एक कतरन को साझा किया, जिसमें नीतीश कुमार का यह बयान छपा था, 'मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा पर दोबारा भाजपा का साथ नहीं लूंगा.'

बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  लालू प्रसाद का दावा, नीतीश फिर चाहते थे गठबंधन​