अब केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने आतंकी मसूद अजहर को कहा जी, बीजेपी ने इसी बात पर की थी जीतनराम मांझी की आलोचना

जयंत सिन्‍हा ने कहा, 'यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा क्षण है. जो हमने किया वो कामयाब रहा. अब मसूद अजहर जी को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने ग्‍लोबल आतंकी घोषित कर दिया है.'

अब केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने आतंकी मसूद अजहर को कहा जी, बीजेपी ने इसी बात पर की थी जीतनराम मांझी की आलोचना

जयंत सिन्हा ने मसूद अजहर को लेकर दिया बयान

खास बातें

  • रैली को संबोधित करते हुए जंयत सिन्हा ने कही यह बात
  • कुछ दिन पहले ही मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया है
  • जयंत सिन्हा के इस बयान की हो रही है निंदा
नई दिल्ली:

वांछित आतंकवादी मसूद अजहर को साहेब कहने को लेकर बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी की आलोचना करने के कुछ घंटों बाद ही बीजेपी के एक वरिष्‍ठ नेता ने वैसा ही बयान देकर विपक्ष को बैठे बिठाए आलोचना करने का मौका दे दिया. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा, जो झारखंड की हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, अजहर के लिए सम्‍मान सूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल कर डाला. वह संयुक्‍स राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित किए जाने में केंद्र सरकार की भूमिका की तारीफ कर रहे थे. वह झारखंड के रामगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. सिन्‍हा ने कहा, 'यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा क्षण है. जो हमने किया वो कामयाब रहा. अब मसूद अजहर जी को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने ग्‍लोबल आतंकी घोषित कर दिया है.'

चुनाव के पांचवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार पूनम सिन्हा, तीन के पास कोई संपत्ति नहीं

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के 2 मई को दिये उस बयान से विवाद उत्पन्न हो गया था जिसमें उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘साहेब' कहकर संबोधित किया. बाद में मांझी ने इसे ‘जुबान का फिसलना' बताया था. बिहार में महागठबंधन के महत्वपूर्ण नेता मांझी ने यह बयान एक प्रश्न में उत्तर दिया था. यह प्रश्न संयुक्त् राष्ट्र के मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने से संबंधित था. इससे पहले अप्रैल के प्रथम सप्ताह में राजद के बैसी (पूर्णिया) से विधायक अब्दुस सुब्हान ने किशनगंज में आयोजित एक रैली में मसूद अजहर को साहब बोला था.

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की 5 सालों में घट गई संपत्ति, लेकिन पत्नी की आय में हुआ इजाफा

पाकिस्‍तान स्थित मसूद अजहर को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने एक मई को ग्‍लोबल आतंकी घोषित कर दिया जिसे भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. चीन, जो कि इस मुद्दे पर पहेल चार बार अड़ंगा लगा चुका था, इस बार उसने अपनी आपत्ति नहीं जताई.

मसूद अजहर पर भारत में कई बड़े आतंकी हमले कराने का आरोप है. इनमें संसद पर हमला, पुलवामा हमला और पठानकोट हमला मुख्य रूप से शामिल हैं.

बीजेपी ने मांझी की आलोचना करने में देर नहीं लगाई. बिहार बीजेपी के नेता मंगल पांडे ने ट्वीट कर कहा था, 'जीतन राम मांझी ने मसूद अज़हर को साहब कह कर फिर ये साबित कर दिया है की कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं. क्या हमारे देश के मासूम लोगों का खून बहाने वालों का महिमामंडन भी उनके पॉलिटिकल एजेंडा में है? जबाब दीजिये मांझी साहब.'

जयंत सिन्‍हा ने भी कहा, 'यह सारे काम यूपीए के समय कभी नहीं हो पाते क्‍योंकि तब दुनिया में देश की इज्‍जत नहीं थी.

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भी मसूद अजहर को जी कहने को लेकर आलोचना हो चुकी है. मार्च में दिल्‍ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दिल्‍ली पार्टी के एक सम्‍मेलन में बोलते हुए मसूद अजहर के लिए जी का इस्‍तेमाल किया था. राहुल ने कहा था, 'आपको शायद मसूद अजहर याद हो. 56-इंच वालों की पिछली सरकार में आज के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर कंधार में हवाले करके आ गए थे.'

VIDEO: जयंत सिन्हा को हुआ पछतावा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com