Lok Sabha Election Updates: मोदी अपनी सरकार के प्रदर्शन पर बात नहीं कर सकते, इसलिये अतीत की बात करते हैं : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार( नौ मई) को पश्चिम बंगाल और उत्तर-प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Lok Sabha Election Updates: मोदी अपनी सरकार के प्रदर्शन पर बात नहीं कर सकते, इसलिये अतीत की बात करते हैं : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार( नौ मई) को पश्चिम बंगाल और उत्तर-प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा वह पश्चिम बंगाल के बांकुरा में सुबह दस बजे, दूसरी जनसभा सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में करेंगे. इसके बाद तीनों जनसभाएं उत्तर-प्रदेश में करेंगे. वह यूपी के आजमगढ़ में तीन बजकर 10 मिनट पर तीसरी जनसभा, चार बजकर 45 मिनट पर जौनपुर में चौथी जनसभा करेंगे. इसके बाद वह शाम छह बजकर 40 मिनट पर प्रयागराज की जनता को संबोधित करेंगे. इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी के श्रावस्ती, डुमरियागंज, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं भी करेंगे. अमित शाह श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे, डुमरियागंज में साढ़े 12 बजे, संत कबीरनगर में दो बजकर 20 मिनट पर और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में सवा चार बजे रैली करेंगे.इसके अलावा सवा छह बजे गढ़वा घाट, वाराणसी पर गढ़वा आश्रम के संतों से भेंट करेंगे.
 

May 09, 2019 21:59 (IST)
केंद्र पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को हिंसा मुक्त चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए 71 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करेगा : अधिकारी
May 09, 2019 20:45 (IST)
आतिशी पैम्फलेट मामला : पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करके जांच शुरू करे, कहां से आया, किसने छपवाया और किसने बंटवाया ये पता लगाए पुलिस.
May 09, 2019 17:45 (IST)
मोदी अपनी सरकार के प्रदर्शन पर बात नहीं कर सकते, इसलिये अतीत की बात करते हैं : राहुल गांधी
May 09, 2019 16:58 (IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में कहा, 'मैं आपको (पीएम मोदी) चुनौती देती हूं कि अगर आपने अपने उस आरोप कि हममें से एक कोल माफिया का हिस्‍सा है, को साबित कर दिया तो मैं अपने 42 उम्‍मीदवार वापस ले लूंगी. लेकिन अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो आप अपने कान पकड़ कर 100 बार उठक बैठक करेंगे.'

May 09, 2019 16:04 (IST)
कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इन्होंने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे, लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की : पीएम मोदी ने आजमगढ़ में कहा
May 09, 2019 15:54 (IST)
पीएम मोदी ने आजमगढ़ में कहा : कैसे 2014 के बाद सभी शहरों में बम धमाके काबू में आ गए? कैसे अब आतंकी गतिविधियां केवल जम्‍मू-कश्‍मीर तक सीमित हो गईं? ये इसलिए क्‍योंकि हमारी सरकार ने राष्‍ट्रीय हितों को प्राथमिकता दी. हमने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकियों पर हमला किया.'

May 09, 2019 14:51 (IST)
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह- महामिलावटियों का एजेंडा है सिर्फ उनका परिवार.
May 09, 2019 14:07 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया की जनसभा में ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद है.
May 09, 2019 14:05 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला, कहा कि जो 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाए, वे देश के गरीबों को क्या न्याय दे पाएंगे.
May 09, 2019 14:04 (IST)
पश्चिम बंगाल के पुरलिया में बीजेपी की रैली में हिस्सा लेने जाती भीड़ का दृश्य. पीएम मोदी ने यह वीडियो ट्वीट किया है.
May 09, 2019 09:36 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह पीएम मोदी से किसी भी जगह बहस करने को तैयार हैं, सिर्फ अनिल अंबानी के घर नहीं जाएंगे.