PM Modi Varanasi Road Show: वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गंगा आरती

प्रधानमंत्री रोड शो के बाद दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. रात 8 बजे, वह होटल डी पेरिस में वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे.

PM Modi Varanasi Road Show: वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गंगा आरती

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

वाराणसी:

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को एक मेगा रोड शो (Modi Road Show) किया. इस शो में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) के कई वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे. मोदी शुक्रवार को वाराणसी सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रोडशो की शुरुआत करने से पहले पीएम मोदी ने बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यह रोडशो करीब छह किलोमीटर तक चलेगा जो कि शहर के लंका इलाके से लेकर गुदौलिया से गुजरता हुआ दशाश्वमेघ घाट तक जायेगा.

शुक्रवार को जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ होंगे. शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो के बाद दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे. रात 8 बजे, वह होटल डी पेरिस में वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे. शुक्रवार को मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और सुबह 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे.

Here is the updates on PM Modi's roadshow in Varanasi:

- पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशश्‍वमेध घाट पर पूजा की.
 

- रोड शो के बाद गंगा आरती के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

- वाराणसी में गंगा आरती के लिए बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी हैं मौजूद.

- वाराणसी : दशश्‍वमेध घाट पर पीएम मोदी करेंगे गंगा आरती, तैयारियां पूरी.
 

- अस्‍सी और शिवाला के बीच होकर गुजरता पीएम मोदी का रोड शो...
 

- वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो का नजारा. पीएम मोदी शुक्रवार को परचा भरेंगे.

- वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो की कुछ तस्‍वीरें....
 

- वाराणसी में रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्‍वीकार करते पीएम नरेंद्र मोदी.
 

- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी रोड शो में पीएम मोदी के साथ हैं.

- महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्‍यार्पण के साथ पीएम मोदी ने शूरू किया रोड शो.

- वाराणसी में थोड़ी ही देर में शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के बाहर का नजारा.
 

- पीएम मोदी ने हिंदी फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा' की तर्ज पर कहा, इस चुनाव में विपक्षी दल होंगे, ‘जीरो बटे सन्नाटा'.

- प्रधानमंत्री मोदी ने बांदा में कहा, विपक्षी दल अब तक मोदी को गालियां देने मे व्यस्त थे और अब से वे ईवीएम को गालियां देने लगेंगे.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदा में कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद विपक्ष का चेहरा उतर गया है, वे परिणाम जानते हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- रोड शो से पहले पीएम मोदी ने बांदा में एक रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने कहा, बुंदेलखंड ने माँ भारती के गौरव गान की पुरानी परम्परा है. आज जब मैं यहाँ पहुँचा तो एक वीर जवान को नमन करने का मौका मिला। वो कतार में मेरे स्वागत के लिए खड़े थे। जब संसद में हमला हुआ था तो इसी धरती के उस वीर जवान 6 गोलियां झेली थीं.