NDTV Poll of Polls Result Updates: कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मिले आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री व टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू

Poll of Exit Polls Result 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का रण खत्म हो चुका है. NDTV के 'पोल ऑफ पोल्स' के अनुसार NDA 302, कांग्रेस  122+ और अन्य को 118+ सीटें मिलती दिख रही हैं.

NDTV Poll of Polls Result Updates: कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मिले आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री व टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू

Poll of Exit Poll Results 2019: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

NDTV Poll of Polls Result: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) का रण खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. बहुमत के लिए  272 सीटों की जरूरत होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे. लेकिन उससे पहले पोल ऑफ पोल्स (Poll of Polls) के जरिये चुनाव परिणाम का अनुमान लगाया जाता है. NDTV के 'पोल ऑफ पोल्स' के अनुसार NDA 302, कांग्रेस  122+ और अन्य को 118+ सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि इस बार पीएम मोदी ने सिर्फ वाराणसी से चुनाव लड़ा है वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी के अमेठी से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हालांकि 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है और कहा है कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आत्मविश्वास से लबरेज हैं. बता दें कि बीजेपी ने इस बार 420 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि बाकी सीटें उसने अपने सहयोगी पार्टियों के साथ बांटा है. इस बार 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. बता दें कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43% वोटिंग हुई थी, वहीं, 18 अप्रैल को दूसरे चरण और 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 66 फीसदी मतदान हुआ था. 29 अप्रैल को चौथे फेज का वोटिंग 64 फीसदी रहा था, वहीं, 12 मई को हुए छठे चरण में 57.33 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मालूम हो कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ, वहीं, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गए. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई. 

NDTV Poll Of Polls Result 2019 Updates:

May 20, 2019 19:11 (IST)
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मिले आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री व टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू.

May 20, 2019 17:09 (IST)
पश्चिम बंगाल : आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे.

May 20, 2019 16:54 (IST)
कल शाम 4 बजे बीजेपी मुख्‍यालय में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
May 20, 2019 16:49 (IST)
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनावों की समीक्षा के लिए अपने आवास पर बुलाई कोर कमेटी की बैठक.

May 20, 2019 16:30 (IST)
बीजू जनता दल नेता अमर पटनायक ने कहा, 'जो भी पार्टी या गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा और ओडिशा के लंबित मामलों के समाधान के लिए सहमत होगा, हम संभवत: उसका समर्थन करेंगे.'

May 19, 2019 22:54 (IST)
May 19, 2019 22:30 (IST)
EXIT POLL RESULTS 2019:  एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी की आसान जीत नजर आ रही है.



May 19, 2019 20:55 (IST)
झारखंड में BJP को 14 में से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा को 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

May 19, 2019 19:49 (IST)
Exit Poll Latest Update: पोल ऑफ पोल्स से मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

May 19, 2019 19:49 (IST)
Exit Poll Latest Update: पोल ऑफ पोल्स से मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 9 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

May 19, 2019 19:20 (IST)

Poll Of Exit Polls 2019: महाराष्ट्र में BJP+शिवसेना गठबंधन को 35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 



May 19, 2019 19:15 (IST)
पोल ऑफ पोल्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीजेपी 46 सीटें जीतती दिख रही है. वहीं, गठबंधन 32 सीटें मिलतीं दिख रही है.

May 19, 2019 19:07 (IST)
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में आसानी से जीतती नजर आ रही है.




May 19, 2019 18:51 (IST)
आजतक-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार मध्यप्रदेश में 26-29 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


May 19, 2019 18:44 (IST)
पोल ऑफ पोल्स के शुरुआती नतीजों के अनुसार, टाइम्स नाव-वीएमआर ने बीजेपी+ 306 सीटें, कांग्रेस+142 सीटें और अन्य को 94 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, रिपब्लिक-सीवोटर के अनुमान की बात करें तो इसने बीजेपी को 287, कांग्रेस को 128 और अन्य को 127 सीटें मिलने का उनुमान जारी किया है. 


May 19, 2019 18:40 (IST)

इंडिया टीवी ने दिल्ली की 7 सीटों में सभी पर बीजेपी के जीतने का अनुमान जारी लगया है. यहां बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करती हुई दिख रही है.






May 19, 2019 18:39 (IST)
NDTV के 'पोल ऑफ पोल्स' के अनुसार NDA 296+, कांग्रेस  129+ और अन्य को 117+ सीटें मिलती दिख रही हैं.

May 19, 2019 18:29 (IST)
2014 के लोकसभा चुनाव में हालांकि पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुमान गलत साबित हुए थे और एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में एनडीए को 288 सीटें मिलती दिखाया गया था, लेकिन जब रिजल्ट जारी हुए थे तब  इसे 336 सीटें मिलीं थी.
 
May 19, 2019 18:16 (IST)
आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. नतीजे 23 मई को आएंगे.
May 19, 2019 18:16 (IST)
सातवें और अंतिम चरण के मतदान में शाम 6 बजे तक 60.21% वोटिंग.