हिमाचल के कांगड़ा में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा

हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था और सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही हमें माफ कर दिया. - राहुल गांधी

हिमाचल के कांगड़ा में बोले राहुल गांधी, कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चुनावी अभियान में जुट गई है. आज यानी गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब और हिमाचल में रैलियों को संबोधित किया और मोदी सरकार पर हमला बोला. हिमाचल के कांगड़ा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'यह दुखद है कि जब अर्धसैनिक बलों का कोई शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलता. ऐसा नहीं होना चाहिए कि केवल सीआरपीएफ या बीएसएफ को शहीद का दर्जा न मिले. जब हमारी सरकार आएगी, अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा. उन्होंने कहा, ' जब पुलवामा हुआ और उसके बाद कार्रवाई चल रही थी, मैंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और इसके नेता व कार्यकर्ता वायुसेना और सरकार के साथ खडे हैं. हमने स्‍पष्‍ट कर दिया कि हम इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे, लेकिन यह दुखद है कि जब विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था जब पीएम इसका राजनीतिकरण कर रहे थे.


Rahul Gandhi in Punjab UPDATES: 

Mar 07, 2019 16:42 (IST)
राहुल गांधी ने नोटबंदी और कालेधन का मामला भी उठाया. राहुल ने कहा कि सरकार की नीतियों से आम लोग प्रभावित हुए हैं. इनसे बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ है जबकि छोटे कारोबारी प्रभावित हुए.
Mar 07, 2019 16:37 (IST)
हिमाचल के कांगड़ा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'यह दुखद है कि जब अर्धसैनिक बलों का कोई शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलता. ऐसा नहीं होना चाहिए कि केवल सीआरपीएफ या बीएसएफ को शहीद का दर्जा न मिले. 
Mar 07, 2019 14:26 (IST)
पंजाब के मोगा में रैली को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Mar 07, 2019 14:25 (IST)
हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था और सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही हमें माफ कर दिया. - राहुल गांधी
Mar 07, 2019 14:24 (IST)
पांच साल पहले मोदी जी ने बड़े-बड़े वायदे किये थे- युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया, किसानों को सही दाम देने का वायदा किया था: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Mar 07, 2019 14:24 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मोगा में कहा- देश में नफरत और गुस्सा फैलाया जा रहा है.
Mar 07, 2019 11:54 (IST)
राहुल गांधी आज पंजाब के मोगा में रैली को संबोधित करेंगे.