राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट कर परीक्षार्थियों को लुभाया, बोले-सरकारी नौकरी परीक्षाओं पर लगने वाले आवेदन शुल्क को किया जाएगा खत्म

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं पर लगने वाले आवेदन शुल्क को खत्म किया जाएगा.

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट कर परीक्षार्थियों को लुभाया, बोले-सरकारी नौकरी परीक्षाओं पर लगने वाले आवेदन शुल्क को किया जाएगा खत्म

छात्रों से मुलाकात करते हुए राहुल गांधी- (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बनने पर सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं पर लगने वाले आवेदन शुल्क को खत्म किया जाएगा. गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार बनने के बाद हम सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में लगने वाले आवेदन शुल्क को समाप्त करेगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य देखभाल जनहित से जुड़ा मुद्दा है, पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा हर नागरिक का अधिकार होना चाहिए। हम, सभी के लिए "स्वास्थ्य का अधिकार" कानून लागू करेंगे. कांग्रेस, स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर जीडीपी का 3 प्रतिशत करेगी.'' 

मायावती ने पीएम मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, बोलीं- भाजपा वाले चाहे कितना भी नमो नमो करें, लेकिन...

घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जब हमने एक साल पहले घोषणा पत्र को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी तो मैंने पी. चिदंबरम और राजीव गौड़ा को दो बातें कही थीं. मैंने कहा था कि यह बंद कमरे में बनाया हुआ घोषणा पत्र नहीं होना चाहिए. इसमें भारत के लोगों की बातें होनी चाहिए. दूसरी यह सच्चाई पर आधारित होना चाहिए, इसमें एक भी बात झूठ पर आधारित नहीं होना चाहिए. हम लोग हमारे प्रधानमंत्री से रोजाना झूठ सुनते रहते हैं. कमेटी ने इन दोनों बातों पर अच्छे से काम किया है.

BJP के मैनिफेस्टो पर महबूबा मुफ्ती का हमला, Tweet कर कहा- नहीं तो टुकड़े-टुकड़े गिरोह...

राहुल गांधी ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मैनिफेस्टो जारी किया था. घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि गरीबी पर वार के लिए पार्टी काम करेगी. गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. यह पैसा सीधे गरीबों और किसानों की जेब में जाएगा. पहली बार ऐसा होगा कि गरीबों की जेब में सीधा पैसा दिया जाएगा. पीएम मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं, इससे इकॉनमी दोबारा जंप स्टार्ट हो जाएगी.

Video: झूठ का गुब्बारा है बीजेपी का मैनिफेस्टो - कांग्रेस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)