भोपालः कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के साथ कंप्यूटर बाबा ने निकाला रोड शो, लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

मध्य प्रदेश के भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा ने जुलूस निकाला. इस दौरान सड़क किनारे मौजूद कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे.

भोपालः कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के साथ कंप्यूटर बाबा ने निकाला रोड शो, लगने लगे मोदी-मोदी के नारे

भोपाल में दिग्विजय सिंह और कंप्यूटर बाबा के रोड शो के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे.

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में चाहे विधानसभा  हो या फिर लोकसभा का चुनाव. एक बाबा जरूर सुर्खियों में रहते हैं. नाम है कंप्यूटर बाबा. कहा जाता है कि अपने इशारे पर वह बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों को नचाने का माद्दा रखते हैं.कभी शिवराज सरकार पर कृपा बरसवाने वाले कंप्यूटर बाबा अब भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर मेहरबान हैं और खुलकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन-यज्ञ करने के बाद अब कंप्यूटर बाबा ने बुधवार को तमाम भगवाधारियों को जुटाकर रोड शो निकाला.मगर इस दौरान जो घटना हुई, उससे कंप्यूटर बाबा को जरूर असहज होना पड़ा होगा. जब उनका रोड शो निकल रहा था, तब चौक इलाके में सड़क किनारे मौजूद लोगों का एक ग्रुप हर-हर मोदी और मोदी-मोदी के नारे लगा रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं, दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा के बुलावे पर आए साधुवेशधारी लोग खामोशी से रोड शो में निकल जा रहे हैं.हालांकि इस दौरान किसी तरह का टकराव देखने को नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- मध्य-प्रदेश में साधु-संतों का कांग्रेस को समर्थन, BJP पर बोले- जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं

बाबा बोले-बदलकर रख दो चौकीदार
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक साल पहले जिस बाबा को बीजेपी (BJP) की तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था वही बाबा अब कह रहा है कि 'चौकीदार' को बदल डालो. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में भोपाल (Bhopal) सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के समर्थन में आगे आ चुके नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) को साध्वी नहीं मानते. बाबा ने कहा कि 'साधु हत्याकांड, बम ब्लास्ट के साथ नहीं, आतंकवाद के साथ नहीं धर्म के साथ रहेगा.' मोदी सरकार पर उन्होंने टिप्पणी की कि 'राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं ... सबने सोचकर रखा है राम-राम ही अबकी बार, बदल के रख दो चौकीदार.'

यह भी पढ़ें- जिसे मंत्री बनाया था वही बाबा अब शिवराज सिंह के खिलाफ 'मन की बात' करने लगा!

भोपाल लोकसभा सीट पर अब लड़ाई साधु बनाम साध्वी हो गई है. बीजेपी से प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) के नामांकन में पहुंचे साधु-संतों के बाद अब बारी दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की है. उनके समर्थन में कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) की अगुवाई में संतों ने भोपाल में अगले तीन दिनों के लिए डेरा जमा लिया है. कोहेफिजा के सैफिया कॉलेज में साधुओं ने तेज गर्मी में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हठयोग शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह खुद दिग्विजय सिंह यहां पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ संत-समागम में पूजा-अर्चना की. उन्होंने जीत के लिए संतों से आशीर्वाद मांगा.  

दिग्विजय के सियासी मंच को समर्थन देने के लिए अब साधुओं का घेरा बीजेपी सरकार में मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा ने बना डाला है. नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) प्रज्ञा ठाकुर की दावेदारी पर कहते हैं 'उन्हें को कुछ मालूम नहीं है, बलि का बकरा बना दिया.' जब NDTV ने पूछा कि क्या वे प्रज्ञा को साध्वी नहीं मानते, तो कंप्यूटर बाबा ने कहा 'साधु हत्याकांड में नहीं, बम ब्लास्ट के साथ नहीं, आतंकवाद के साथ नहीं, धर्म के साथ रहेगा.' केंद्र की मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं ... सबने सोचकर रखा है राम-राम ही अबकी बार, बदल के रख दो चौकीदार.'वैसे सब बदलने निकले बाबा ने कुछ महीने पहले NDTV से कहा था कि वे कांग्रेस में नहीं जाएंगे. यह अलग बात है कि वे अब बदल गए हैं.

यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार से इस्तीफा देने के बाद कंप्यूटर बाबा ने NDTV से कही यह बात...

भोपाल में साध्वी बनाम साधु की लड़ाई में बीजेपी पलटवार कर रही है तो मुंह से दोहे निकल रहे हैं. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने साधुओं के जमावड़े पर कहा 'निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र ना भावा.' वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना था 'अब पछतावत क्या होत है, जब चिड़िया चुग गई खेत... पहले दिग्विजय सिंह ने हिंदुओं को आतंकी कहा, अब भगवा के सामने नतमस्तक होकर पूजा-पाठ कर रहे हैं.'

कम्प्यूटर बाबा का दावा है कि मैदान में 13 अखाड़ों से 7000 संत जुटे हैं, जो पहले तप फिर रोड शो करेंगे. लेकिन कुछ संत ऐसे भी मिले जिन्हें नहीं पता था कि मंच राजनीतिक है सो वे पंडाल छोड़ निकल पड़े. करैलीधाम से आए जानकीदास ने कहा 'रोड शो करेंगे.. हमें क्या लेना, हमको इस बारे में जानकारी नहीं.' वहीं पुणे से आए प्रेमदास बैरागी ने कहा 'यहां एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार चल रहा है. चले जाएंगे हम तो साधु हैं, धर्म के लिए जीते हैं, मरते हैं, साधू बने हैं.' वहीं गुजरात से आए रामचंदर दास ने कहा 'सब महात्मा पकड़ कर लाए हैं. सबने कहा रसोई है, इसलिए आए हैं. हमको कुछ मालूम नहीं.'

वीडियो- दिग्विजय सिंह को मिला कंप्यूटर बाबा का साथ, निकाला रोड शो

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com