राहुल गांधी की आडवाणी पर टिप्पणी से भड़कीं सुषमा स्वराज, कहा- भाषा की मर्यादा का ख़्याल रखें

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को भाषा की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए.

राहुल गांधी की आडवाणी पर टिप्पणी से भड़कीं सुषमा स्वराज, कहा- भाषा की मर्यादा का ख़्याल रखें

सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.

नई दिल्ली :

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर गहरा एतराज व्यक्त करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को भाषा की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए. सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राहुल जी- आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें'. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया है और अपने गुरू का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा हिंदुत्व की बात करती है. हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है. वह गुरू शिष्य परंपरा की बात करती है. मोदी के गुरू कौन हैं? आडवाणी हैं. मोदी ने आडवाणी को बाहर का रास्ता दिखा दिया, ‘जूता मार के स्टेज से उतार दिया.  

लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर BJP के तौरतरीकों पर उठाए सवाल तो PM मोदी ने किया यह Tweet 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: लालकृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर तोड़ी चुप्पी



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)