NEWS FLASH: हर गांव तक समस्याओं का समाधान पहुंचाना मेरी प्रतिबद्धता : स्मृति ईरानी

Breaking News: देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: हर गांव तक समस्याओं का समाधान पहुंचाना मेरी प्रतिबद्धता : स्मृति ईरानी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Results) में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार शाम को होगी, जिसमें 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि इस बारे में कैबिनेट की सिफारिश को मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्तमान लोकसभा (Lok Sabha) भंग करेंगे, जिसका कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है. सत्रहवीं लोकसभा का गठन 3 जून से पहले किया जाना है और नये सदन के गठन की प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में तब शुरू होगी जब तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मिलेंगे और नव निर्वाचित सदस्यों की सूची सौपेंगे. साथ ही सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. वहीं भाजपा (BJP) संसदीय बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व की सराहना की गयी तथा पार्टी के एजेंडे का समर्थन करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद शनिवार को मोदी को अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुबह 10.30 बजे चार नए जज शपथ लेंगे. जस्टिस बीआर R गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ लेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 31 हो गई है. कई साल के बाद सुप्रीम कोर्ट अपनी पूरी क्षमता के साथ जजों की 31 संख्या के साथ काम करेगा तो वहीं जस्टिस गवई 2025 में देश के मुख्य न्यायाधीश भी बनेंगे. आज शारदा चिंट फंड घोटाले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत के लिए संबंधित अदालत जाने के लिए सात दिन का गिरफ्तारी से संरक्षण दिया था जो शुक्रवार को ही खत्म हो रहा है.

May 24, 2019 19:28 (IST)
चुनाव आयोग ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना खत्‍म, 542 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने जीतीं 303 सीटें, कांग्रेस को मिलीं 52 सीटें.

May 24, 2019 19:17 (IST)
आतंकवादी संगठन के तौर पर जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश पर प्रतिबंध लगाया गया : गृह मंत्रालय.

May 24, 2019 19:09 (IST)
राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया.

May 24, 2019 18:56 (IST)
अमेठी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को यहां के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अगले पांच साल हर गांव तक समस्याओं का समाधान पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी.
May 24, 2019 17:50 (IST)
दिल्‍ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्‍म, बैठक से निकले केंद्रीय मंत्री.

May 24, 2019 17:40 (IST)
गुजरात : सूरत के सरथाना इलाके में स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग

May 24, 2019 17:27 (IST)
तमिलनाडु के पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई ने पांच लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया : अधिकारी

May 24, 2019 17:24 (IST)
दिल्‍ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के लिए पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज.

May 24, 2019 16:46 (IST)
DRDO ने शुक्रवार को स्वदेश में विकसित 500 किलोग्राम के इनर्शियली गाइडेड बम का राजस्थान के पोखरन टेस्ट रेंज से सफलतपूर्वक परीक्षण किया. बम 30 किलोमीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य पर सफलता से गिरा.

May 24, 2019 16:44 (IST)
मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की.

May 24, 2019 16:22 (IST)
भोपाल संसदीय क्षेत्र से BJP की प्रज्ञा सिंह ठाकुर से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आज इस देश में, महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई है, और गांधी की विचारधारा खो गई है... यह मेरे लिए चिंता की वजह है..."

May 24, 2019 16:13 (IST)
महाराष्ट्र : शिवसेना के निर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार को मुंबई में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की.

May 24, 2019 16:08 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से हारीं BJP प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेताओं से उन लोगों के बारे में बात करूंगी, जिन्होंने विपक्षी दल की मदद की, और इस बारे में भी कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए..."

May 24, 2019 15:59 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शुक्रवार शाम मुलाकात करने जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

May 24, 2019 15:38 (IST)
BJP संसदीय दल की बैठक शनिवार शाम को होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर पार्टी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. उसके तुरंत बाद NDA की भी बैठक होगी, जिसमें उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत सभी NDA नेता व सांसद रहेंगे. इस बैठक में भी नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना जाएगा, और फिर मंत्रिमंडल गठन और पोर्टफोलियो को लेकर BJP अध्यक्ष अमित शाह शनिवार और रविवार को NDA सहयोगियों के साथ अलग-अलग भी विचार-विमर्श करेंगे.
May 24, 2019 15:20 (IST)
TOLO न्यूज़ के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पकटिया कोट इलाके में एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान हुए विस्फोट में मस्जिद के इमाम मौलवी समीउल्लाह रैहान की मौत हो गई है, और नौ अन्य शख्स ज़ख्मी हो गए हैं.

May 24, 2019 14:39 (IST)
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इस्तीफे की घोषणा की : समाचार एजेंसी AFP
May 24, 2019 14:26 (IST)
BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने NDTV से कहा, "अब हमारा अगला लक्ष्य है, (अरविंद) केजरीवाल सरकार को सत्ता से हटाना... हमारा अनुमान है कि लोकसभा परिणाम के अनुसार हम दिल्ली में 50 से 52 सीटें जीत रहे हैं... हम दिल्ली की जनता से कहेंगे कि हमें 60 सीट चाहिए... हमारा अगला लक्ष्य दिल्ली में 60 सीट जीतने का है..."
May 24, 2019 14:23 (IST)
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने बिहार में गठबंधन को लेकर कहा, "मैं नाराज़ हूं... सीट बंटवारे और गठबंधन की औपचारिकताओं में देरी की गई, यह जायज़ नहीं था... जब तक गठबंधन के 'धर्म' का पालन पूरी शिद्दत से नहीं किया जाएगा, यह कामयाब नहीं हो सकता..."

May 24, 2019 14:09 (IST)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र से जीते BJP नेता सतीश कुमार गौतम ने कहा, "मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कमरे में बंद (मोहम्मद अली) जिन्ना के पोर्ट्रेट को पाकिस्तान भिजवाना होगी..."

May 24, 2019 13:58 (IST)
हार के बाद शनिवार को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के कारणों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) शनिवार को बैठक करेगी. सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.
May 24, 2019 13:51 (IST)
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है, "(राज्य) सरकार को कोई खतरा नहीं है..."

May 24, 2019 12:57 (IST)
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी, लोकसभा चुनाव में हुई हार पर होगी चर्चा

May 24, 2019 12:17 (IST)
मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर ईडी दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा
May 24, 2019 12:11 (IST)
पीएम मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे, पैर छूकर लिया आशीर्वाद






May 24, 2019 12:05 (IST)

आंध्र प्रदेश में 30 मई को जगन मोहन रेड्डी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, अधिकारी बधाई देने घर पहुंचे
May 24, 2019 10:44 (IST)

सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दिलाई शपथ

जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत,  जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एसएस बोपन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली.  इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 31 हो गई है. कई साल के बाद सुप्रीम कोर्ट अपनी पूरी क्षमता के साथ जजों की 31 संख्या के साथ काम करेगा तो वहीं जस्टिस गवई  2025 में देश के मुख्य न्यायाधीश भी बनेंगे. 
May 24, 2019 08:06 (IST)
- सिक्किम विधानसभा चुनाव: 32 सीटों में से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें मिली हैं.
May 24, 2019 08:06 (IST)
- यूपी: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान जीते. इनके खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह चुनाव लड़ रहे थे.
May 24, 2019 08:06 (IST)
- यूपी: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान जीते. इनके खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह चुनाव लड़ रहे थे.
May 24, 2019 08:05 (IST)
- भाजपा ने 290 सीटों पर जीत हासिल की और 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 50 सीटें जीती हैं और दो पर आगे बनी हुई है.
May 24, 2019 08:05 (IST)
- स्पेन में जश्न मनाते भाजपा समर्थक
May 24, 2019 08:05 (IST)
- महाराष्ट्र: उत्तर मुंबई से गोपाल शेट्टी, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन और मुंबई उत्तर पूर्वी सीट से मनोज कोटक ने जीत हासिल की.
May 24, 2019 08:04 (IST)
- महाराष्ट्र: शिवसेना के दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, उत्तर पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर और दक्षिण मध्य मुंबई सीट से राहुल रमेश शेवाल ने जीत हासिल की है.
May 24, 2019 08:04 (IST)
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर सीट से दो लाख से ज्यादा वोटों से वीट हासिल की है.
May 24, 2019 08:02 (IST)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की दी बधाई
May 24, 2019 07:32 (IST)
मुंबई के भिंडी बाजार में बीती रात एक इमारत में लगी आग, दो शव बरामद