BJP के गिरिराज सिंह बोले- मेरी लड़ाई किसी पार्टी या उम्मीदवार से नहीं, देश के गद्दार को हराने बेगुसराय आया हूं

बेगुसराय (Begusarai) में एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि बेगुसराय के लोग न केवल उन्हें (देशद्रोही) हराएंगे, बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी देंगे.'

BJP के गिरिराज सिंह बोले- मेरी लड़ाई किसी पार्टी या उम्मीदवार से नहीं, देश के गद्दार को हराने बेगुसराय आया हूं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. (फाइल तस्वीर)

पटना:

बिहार में बेगुसराय सीट से भाजपा (BJP) के टिकट पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लड़ाई 'देश के गद्दार' से है. बेगुसराय (Begusarai) में एनडीए के नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि बेगुसराय के लोग न केवल उन्हें (देशद्रोही) हराएंगे, बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी देंगे.' उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी लडाई 'किसी पार्टी या उम्मीदवार' के खिलाफ नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ है. 

कन्हैया कुमार सहित विपक्षी नेताओं का नाम लिए बिना गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में वायुसेना के हवाई हमले के सबूत की मांग करने वाले लोग वास्तविकता से नहीं जुड़े हैं और उन्हें लोगों की नब्ज का पता नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं देशद्रोहियों को हराने के लिए बेगुसराय आया हूं. राष्ट्र विरोधी बेगुसराय से चुनाव लड़ने का सपना देख रहे हैं.'

गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कन्‍हैया कुमार ने 28 घंटे में जुटाए 28 लाख रुपये

गिरिराज सिंह का नवादा से टिकट काटकर उन्हें बेगुसराय से उम्मीदवार बनाया गया था, इससे वह नाराज थे. लेकिन अब वह बेगुसराय में प्रचार कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. वह बेगुसराय से 9 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. एनडीए के सीटों के बंटवारे के मुताबिक गिरिराज सिंह जिस नवादा सीट से सांसद थे, वह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से में आई है.

बॉलीवुड एक्टर ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर कसा तंज, लिखा- लोगों को पाकिस्तान भेजने वाले...

बता दें, शनिवार को सिंह ने जिग्नेश मेवाणी पर निशाना साधते हुए उन्हें बिहार के प्रवासियों पर गुजरात में पिछले साल हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था. गिरिराज के प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए मेवाणी बेगुसराय में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, मेवाणी ने गिरिराज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भाजपा नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवासियों के खिलाफ हिंसा के दौरान गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा की ‘खामोशी' के बाद गिरिराज का बयान ऐसा है जैसे कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे'.

गिरिराज सिंह की नाराजगी पर अमित शाह का ये ट्वीट दे रहा हर सवाल का जवाब

गिरिराज शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अरे ये जिग्नेश मेवाणी बेगूसराय में क्या कर रहा है? गुजरात में सभी बिहारियों को मार-मार के वहां से भगाया था और बिहारियों की मां-बहनों को भी परेशान किया था. ये जहां भी दिखे इससे से सवाल जरूर पूछिएगा कि इसने बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया था?'

कन्हैया की उम्मीदवारी और गिरिराज की मायूसी से बेगूसराय का चुनाव बना दिलचस्प

मेवाणी ने कहा, ‘मैं गिरिराज सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने वाला हूं. उनमें मुझपर आरोप लगाने का साहस है जबकि उनकी खुद की पार्टी जो गुजरात में सत्ता में है, वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. मैंने विजय रूपाणी सरकार की भूमिका और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी की खुलेआम आलोचना की थी, जिन्होंने (मोदी ने) गुजरात में लंबे समय तक राज किया और हिन्दी पट्टी से मिले प्यार एवं स्नेह के चलते राष्ट्रीय फलक पर प्रमुखता पाई.'

(इनपुट- एजेंसियां)

बिहार : गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव लड़ने के पहले इतना नाटक क्यों कर रहे?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई